Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि आत्माराम भिड़े अपनी बेटी सोनू के लिए एक अच्छे लड़के की तलाश में है, जो उनके कास्ट का भी हो और होनहार भी. हालांकि पुरुष मंडली को लगता है कि सोनू अभी पढ़ाई करें, लेकिन फिर भी अगर शादी की बात आई है, तो जिसके साथ वह खुश रहे, ऐसा लड़का होना चाहिए.
टप्पू के साथ दोस्त की पार्टी में जाती है सोनू
इधर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि सोनू टप्पू सेना के साथ अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाती है. भिड़े को चिंता होती है. वह फोन भी करता है, लेकिन मोबाइल बंद आता है. तभी वह माधवी को कहता है कि हमें सोनू को ढूढ़ने जाना चाहिए. दोनों सखाराम पर जाते हैं. तभी एक रिक्शा आता है, जिसमें पींकू, गोली और गोगी होते हैं. भिड़े पूछता है कि टप्पू और सोनू कहां है, तो वह कहते हैं कि वह पार्टी में एंजॉय कर रहे हैं. इससे भिड़े को शक होता है कि कहीं दोनों साथ में घूम तो नहीं रहे हैं.
टप्पू-सोनू की बढ़ती नजदीकियों से परेशान है भिड़े
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि भिड़े और माधवी सोनू की तलाश में उसके दोस्त की पार्टी में चले जाते हैं. यहां उन्हें पता चलता है कि दोनों पहले ही जा चुके हैं. भिड़े परेशान हो जाता है. तभी वहां मौजूद लोग टप्पू और सोनू की केमिस्ट्री को लेकर तारीफ करते हैं. उन्हें दोनों का डांस वीडियो भी दिखाते हैं. जिसमें वह प्यार से झूम रहे हैं. माधवी इसे एंजॉय करती है, लेकिन भिड़े अंदर ही अंदर परेशान है. उसे लगता है कि कहीं टप्पू और सोनू एक दूसरे से प्यार में न पड़ जाए.
Also Read- Look Back 2024: पूरे साल इन 10 टीवी सीरियल्स ने बटोरी TRP, जबरदस्त ट्विस्ट ने फैंस को किया इम्प्रेस