Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. शो में जेठालाल की लड़ाई से लेकर टप्पू सेना की मस्ती तक दर्शकों को खूब हंसाती है. अब टप्पू की भूमिका निभाने वाले नितीश भलूनी ने सीरियल को लेकर कुछ इनसाइड डिटेल्स शेयर किए. उन्होंने बताया कि जेठालाल और भिड़े से वह क्या सीखते हैं.
जेठालाल और भिड़े संग काम करने पर क्या बोले नीतीश
नीतीश भलूनी ने जेठालाल और भिड़े संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, हम उनकी सलाह के लिए तरसते रहते हैं. दिलीप सर एक ब्रांड हैं. यदि आप उन्हें सिर्फ देखते हैं, यहां तक कि कैमरे के बाहर भी बिना अभिनय किए, तो आप बहुत कुछ सीखते हैं. मंदार चाचा हमें बताते हैं कि मजा कैसे करना है. हर अभिनेता से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
दिलीप जोशी ने नीतीश को दिया था ये सलाह
नीतीश ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें दिलीप सर ने क्या सलाह दी थी. एक्टर ने कहा कि मुझे पहले भी सीरियल करने का एक्सपीरियंस था और यह कॉमेडी है. इसमें आपको लाउड होना चाहिए. इसलिए, शुरू में मुझे आश्चर्य होता था कि मैं इसे कैसे करूंगा, क्योंकि यह बहुत तेज है. अगर मैं जोर से करना चाहता था, तो मुझे लगता था कि यह ओवरएक्टिंग है. मुझमें विश्वास की कमी आ रही थी. दिलीप सर ने मुझसे कहा, ”बेटा तुम चाहो या न चाहो, तुम्हें यह करना ही होगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे दृढ़ विश्वास के साथ करें.” उन्होंने मुझसे कहा, ”तुम जो कर रहे हो उसको ही सच मान लो, इससे बहुत मदद मिलेगी.”
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुब्बारा पकड़े समंदर की ओर गए बापूजी, अय्यर ने बड़ी अनहोनी का जताया अंदेशा
यह भी पढ़ें- TMKOC: गुरुचरण सिंह की दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा, कहा- एक्टर ने बताया कि जनवरी 13-14 तक धरती पर…