Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दर्शकों को 15 सालों से एंटरटेन कर रहा है. शो के किरदार अब तो दर्शकों को पूरी तरह से याद हो गए है. जेठालाल और बबीता जी कि प्यार भरी बातें दर्शकों को काफी पसंद आती है. बबीता जी को देखते ही जेठालाल के चेहरे पर स्माइल आ जाती है. भले ही शो में दोनों के बीच लड़ाई की नौबत नहीं आती, लेकिन असल जिंदगी में दोनों की लड़ाई हो चुकी है. एक बार तो दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता पर काफी नाराज हो गए थे.
जब बबीता जी पर नाराज हो गए थे दिलीप जोशी
दरअसल, साल 2017 में दिलीप जोशी के दोस्त ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर आए थे. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान एक्टर के दोस्त बबीता जी के साथ एक तसवीर लेना चाहते थे. दिलीप इस चीज के लिए मुनमुन दत्ता के पास रिक्वेस्ट करने गए. इसके लिए मुनमुन ने मना कर दिया. एक्टर को मुनमुन का ये एटीट्यूड पसंद नहीं आया वह उनपर नाराज भी हुए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप ने एक्ट्रेस को उनके बर्ताव को लेकर कहा कि उनकी ऐसी हरकत उनकी पर्सनालिटी पर नेगिटिव असर डालेगी.
दिलीप जोशी ने मुनमुन दत्ता को कही थी ये बात
कहा जाता है कि दिलीप जोशी ने मुनमुन दत्ता को सलाह दी कि उन्हें छोटी बातों को इतना बड़ा नहीं बनाना चाहिए. इस घटना के बाद उन दोनों के बीच काफी टेंशन बढ़ गई थी. हालांकि इस बारे में ना तो एक्टर ने और ना ही एक्ट्रेस ने कभी बात की. बता दें कि शो में जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री लाजवाब लगती है. दोनों की नोकझोंक दर्शकों को खूब हंसाती है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ से दोनों शुरू से ही जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- TMKOC: जब दयाबेन को सिर्फ ये 3 शब्द कहने पर जेठालाल पड़ गए थे मुसीबत में, मेकर्स ने फिर किया था ये काम