Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Palak Sidhwani, Raj Anadkat : सब टीवी पर आने वाला सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज हर घर में देखा जाता है. शो में नजर आने वाली टप्पू सेना ने जहां अपनी शरारत से लोगों का दिल जीता है तो वही उन्हें फैंस को भी भरपूर प्यार मिला है. हालांकि 12 सालों में टप्पू सेना के किरदार भी अब बड़े हो चुके है. इसमें सोनू का रोल पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) कर रही है. वही टप्पू का रोल राज अनादकट (Raj Anadkat). शो मे फैंस टप्पू और सोनू की जोड़ी को भी खूब पसंद करते हैं. लेकिन असल जिंदगी में इनकी नहीं बनती.
दरअसल, एक इंटरव्यू में पलक सिधवानी ने खुलासा किया था कि वो और राज अच्छे दोस्त नहीं है. टेलीचक्कर से बातचीत के दौरान शो कि सोनू यानी पलक सिद्धवानी ने बताया था कि, मैं और राज असल में दोस्त नहीं हैं. हम दोनों में केवल प्रोफशनल बॉन्ड है. सेट पर करीब 80 लोग होते हैं और जरूरी नहीं कि आपकी सभी से दोस्ती हो. स्क्रीन पर जो नजर आता है वो सिर्फ प्रोफेशनल व्यवहार है. यह ऐसा ही है कि आप ऑफिस में काम करते हैं तो सभी के पक्के दोस्त नहीं कहलाने लगते. यही वजह है कि मै और राज अच्छे दोस्त नहीं हैं.’
उन्होंने इस दौरान आगे कहा था कि, उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन हम एक प्रोफेशनल बॉण्ड शेयर करते हैं और हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं होती है. यह सिर्फ इतना है कि मुझे समय (गोगी), कुश (गोली) और अजहर (पिंकू) के साथ और ज्यादा समय मिलता है, लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि राज और मैं एक अच्छे रिलेशनशिप को शेयर नहीं करते. वह मेरा वर्किंग पार्टनर है.
https://www.instagram.com/p/CAU_6vLJuZc/
Also Read: ‘मैं रंग शरबतों का’ सॉन्ग पर दिखा ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ का अलग अंदाज, VIDEO देख फैंस के दिलों की बढ़ी धड़कनें
बता दें कि सोनू का किरदार अब निधि भानुशाली की जगह पलक सिद्धवानी निभा रही है. पलक सिद्धवानी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले कुछ ऐड फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं. पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की वेब सीरीज होस्टेज में भी नजर आ चुकी हैं. वो डांस क्लास भी जाती है. निधि भानुशाली ने कम समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने किरदार सोनू से दिल जीत लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस को इस किरदार के लिए मंथली 20 से 30 हजार रुपये मिलते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले टप्पू का किरदार शुरू में भव्य गांधी ने निभाया था. लेकिन साल 2017 में राज अनादकट ने भव्य गांधी की जगह ली थी. राज अनादकट ने कोईमोई को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनका परिवार शुरुआत से ही इस शो का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि वह शो में एक कैमियो के लिए ऑडिशन के लिए शो के सेट पर गये थे. इस दौरान पहली बार उन्होंने दिशा वकानी (दयाबेन का किरदार) सहित शो के अन्य कलाकारों को देखा था.