11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC: तारक मेहता शो के शूटिंग फिर होगी शुरू, जेठालाल ने कही ये बात

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नॉन कंटेन्मेंट जोन में फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने की इजाज़त दे दी है लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इस अनाउंसमेंट के बाद खबर आ रही है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम इस कोरोना काल में शूटिंग के लिए तैयार है. तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही फिर से टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नॉन कंटेन्मेंट जोन में फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने की इजाज़त दे दी है लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इस अनाउंसमेंट के बाद खबर आ रही है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम इस कोरोना काल में शूटिंग के लिए तैयार है. तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही फिर से टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी.

Also Read: TMKOC: असल जिंदगी में करोड़ों के मालिक हैं ‘आत्माराम भिड़े’,जीते है ऐसी जिंदगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तारक मेहता शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे अभिनेता दिलीप जोशी ने इस बारे में बात की है. दिलीप ने बताया कि लॉकडाउन ने हमें लंबे समय तक ब्रेक लेने का मौका दिया. कुछ ऐसा हुआ जो हमने सालों से नहीं किया था.

आगे उन्होंने बताया, शुरुआत में हमें ब्रेक अच्छा लगा लेकिन फिर हमें सेट्स की बहुत याद आने लगी. अभी गाइडलाइन्स तो मिली हैं लेकिन देखना होगा कि शूटिंग प्रैक्टिकली कितनी संभव है. अभी एक मिलाजुला इमोशन है हम असित भाई पर भरोसा करते हैं, वो जो भी फैसला लेंगे सबके बारे में सोच कर ही लेंगे.

तारक मेहता के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर को टीम के साथ जूम मीटिंग की और इस नए बदलाव के बारे में जानकारी दी थी. दिलीप बताते हैं कि असित भाई ने हमें फोन किया और उन्होंने वापस शूटिंग को लेकर हमारी राय ली. यहां तक कि वह थोड़ा उलझन में था क्योंकि आखिर में सेट पर कुछ भी होता है तो वो ही उसके लिए जवाबदेह होंगे. ये बहुत ही बेसिक मीटिंग थी अभी और विचार करेंगे. पूरी योजना के बाद भी शूटिंग शुरू की जाएगी. हम इसके बारे में सकारात्मक हैं.

Also Read: TMKOC: तो इस वजह से ‘तारक मेहता’ शो से बाहर होने वाली थी ये एक्ट्रेस, फिर ऐसे मां ने की थी मदद

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी इस बार मुंबई से बहार शो की शूटिंग करने के लिए सोच रहे है और वह हैदराबाद कि प्लानिंग बना रहे है. इससे बहुत सी परेशानियों का सामना करना होगा. इसके लिए इस शो का बजट भी बढ़ जायेगा. हालांकि ये तो आने वाला समय ही बता पायेगा कि शूटिंग मुंबई से बाहर होती है या नहीं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण सरकार ने टीवी और फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी थी. फिल्म, टीवी सीरीयल्स, एड और वेब सीरीज की शूटिंग 19 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का आदेश था. इसके बाद कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शूटिंग को बंद ही रखा गया था. लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है. जिसे शूटिंग के दौरान सभी को पालन करना होगा.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें