The Family Man 2 Controversy : एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और सामंथा अक्किनेनी(Samantha Akkineni)की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है, यह विवादों में घिर आया है. दरअसल तमिल लोगों का आरोप है कि ‘द फैमिली मैन’ में तमिल समुदाय को आतंकवादी संगठन के तौर पर दिखाया गया है. अब एमडीएमके के राज्य सभा सांसद वाइको (Vaiko) ने इस वेब सीरीज पर आपत्ति जताते हुए इसे बैन करने की मांग की है. उन्होंने देश के सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इस बाबत पत्र लिखा है.
वाइको के अनुसार, वेब सीरीज में “तमिलियों को आतंकवादी और आईएसआई एजेंटों के रूप में और पाकिस्तान के साथ संबंध होने के रूप में दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि, “इन विवरणों ने तमिल लोगों और तमिल संस्कृति की भावनाओं को आहत किया है और तमिल समुदाय के खिलाफ आक्रामक रवैया है. तमिलनाडु के लोग इसके प्रति गंभीर आपत्ति जता रहे हैं और सीरियल का विरोध कर रहे हैं.”
अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर राज और डीके ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. बयान में कहा गया है, “ट्रेलर में सिर्फ एक-दो शॉट्स के आधार पर कुछ धारणाएं और इंप्रेशन बनाए गए हैं. हमारे कई लीड कलाकार के साथ-साथ क्रियेटिव और लेखन टीम के कई सदस्य तमिल हैं.
इसमें आगे कहा गया है, हम तमिल लोगों और तमिल संस्कृति की भावनाओं से करीबी से परिचित हैं और हमें तमिल लोगों के प्रति अत्यधिक प्रेम और सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है. हमने इस शो के लिए वर्षों से कड़ी मेहनत की है. हमने अपने दर्शकों के लिए एक संवेदनशील, संतुलित और रोचक कहानी लाने के लिए बहुत मेहनत की है – ठीक उसी तरह जैसे हमने शो के सीजन 1 में किया था. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि शो के रिलीज होने का इंतजार करें और देखें. हम जानते हैं कि इसे देखने के बाद आप इसकी तारीफ करेंगे.”
बता दें कि, ट्रेलर के रिलीज होने के बाद कई लोग इससे नाराज हो गये क्योंकि उन्हें लगा कि निर्माता तमिलनाडु को ‘नकारात्मक रोशनी’ में चित्रित करने का कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करना शुरू कर दिया कि क्या तमिल आतंकवादी नहीं हैं बल्कि प्रेम और एकता का प्रचार करते हैं.