‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है और शो के अबतक छह एपिसोड्स आ चुके हैं. कपिल शर्मा के शो को दर्शकों को ठीक-ठाक रिएक्शन मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहला सीजन खत्म होने वाला है और दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है. सीजन 1 के अचानक बंद होने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें चल रही है. कहा जा रहा है कि खराब रेटिंग की वजह से शो को जल्दी खत्म किया जा रहा है. अब इसपर कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने चुप्पी तोड़ी है.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चंदन प्रभाकर ने कही ये बात
कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 1 को वैसा रिएक्शन नहीं मिला, जैसा उनके अन्य शोज को दर्शकों से मिला था. खबरें है कि ये सीजन जल्द खत्म कर दिया जाएगा. चंदन प्रभाकर ने कपिल के शो को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स संग बात की. उन्होंने कहा, अब टीवी जोन से बाहर निकल कर ओटीटी के लिए कुछ कर रहे है, तो एक हिचकिचाहट भी रहती है टीम में. जब भी हम किसी शो के साथ प्रयोग करते हैं, इसकी कोई गारंटी नहीं होती कि वो चलेगी. इसे सफल बनाने का कोई फॉर्मूला नहीं है, वो चीजें अपने आप हो जाती हैं. मुझे लगता है कि यह काम करना शुरू कर देगा, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा.
The Family Man 3: इस शख्स ने द फैमिली मैन को लेकर दी अपडेट, कहा- तीसरा सीजन होगा एक्शन सीन से भरपूर
चंदन प्रभाकर बोले- पुराना फॉर्मेट टीवी के लिए बनाया गया…
चंदन प्रभाकर ने आगे कहा, जो भी लगों की ऑब्जर्वेशन है जोक्स को लेकर, टीम को उसे ध्यान में रहखना चाहिए कि क्या लोग सोच रहे हैं और कह रहे हैं क्योंकि लोगों के लिए ही शो बना रहे है. अगर अगर उन्हें वह मनोरंजन नहीं मिलता जिसकी उन्हें तलाश है, तो इसका क्या मतलब है. कॉमेडियन ने ये भी कहा कि, पुराना फॉर्मेट टीवी के लिए बनाया गया था. शायद वहीं फॉर्मेट चैनल नेटफ्लिक्स को उपयोग करने की परमिशन नहीं दे सकता. छोटे-छोटे बदलाव किए गए है, जो फ्रेश थे, हालांकि वो स्पष्ट नहीं हुए क्योंकि वो बहुत छोटे बदलाव थे. साथ ही कहा कि इस समय जो शो को लेकर दिक्कतें आ रही है, वो समय के साथ ठीक हो जाएगी. बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.