सुपरहिट कॉमेडी शो दी कपिल शर्मा शो के मंच पर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (एसपीएन) के 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाया जाएगा. द कपिल शर्मा शो के सारे कलाकार इस मौके पर काफी मस्ती करते दिखाई दिए. ऐसे मौके पर शो के सारे कलाकारों ने अपने लुक्स में काफी बदलाव किया. शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा का एक अलग रूप देखने को मिला जिसमें वो अमिताभ बच्चन के अंदाज में दिखे. कपिल शो में पगड़ी लगाए नजर आ रहे हैं. शो में कीकू शारदा सनी देओल के लुक में दिखे.
टीजर ने बढ़ाई लोगों की उत्सुकता
कपिल शर्मा शो के एक नए टीजर ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है. इसमें कपिल, कृष्णा के नए लुक में नजर आए हैं. जहां कृष्णा एक सरदार के अलावा भी विभिन्न रूपों में दिख रहे हैं, वहीं कृष्णा भी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. प्रोमो में अर्चना पूरन सिंह के साथ कृष्णा और कपिल को मजाक करते देखा गया है.
ऐसे हुई थी सोनी चैनल की शुरुआत
90 के दशक के शुरूआत में कई प्राइवेट चैनल आए. पहले जहां सारा देश सिर्फ दूरदर्शन देखता था, अब उनके पास कई ऑप्शन मौजूद थे. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने 8 अक्टूबर, 1995 को भारतीय मनोरंजन चैनल, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया.
167 देशों में अपनी पहुंच बढाने वाले सोनी चैनल में करीब 1200 कर्मचारी काम करते हैं, इसके अलावा इस चैनल के 700 मिलियन व्यूवर्स हैं.
1999 में हुई सेट मैक्स की शुरुआत
1995 में SET के लॉन्च के बाद 1999 में Sony MAX का लॉन्च हुआ. यह अपने तरह का एक चैनल था जिसने हमारे दर्शकों को हिंदी फिल्मों, क्रिकेट और विशेष आयोजनों में ब्लॉकबस्टर दिया.
इन सुपरहिट शो का हो चुका है चैनल पर प्रसारण
सोनी टीवी भारत के सबसे लोकप्रिय टेलीविज़न चैनलों में से एक रहा है, जिसने सीआईडी, आहट, इंडियन आइडल, बूगी वूगी, क्राइम पेट्रोल, बेहाद, ये अन दिनों की रात है, एक दीवाना था और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे कई प्रतिष्ठित शो का निर्माण किया है। भी.
इस चैनल पर दर्शकों के लिए फिक्शन शो जैसे कि कौन बनेगा करोड़पति, द कपिल शर्मा शो, सुपर डांसर, भारत का सर्वश्रेष्ठ डांसर और बहुत कुछ मिला है.