28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kashmir Files का जिक्र सूनकर कश्मीरी महिला का छलका दर्द, कहा-32 साल से हमारे दुख को किसी ने नहीं समझा

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दर्शकों में काफी बज है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया. जो भी महिला इस फिल्म का जिक्र सुन रही है. सभी का एक ही जवाब है, 32 साल से हमारे दर्द को किसी ने नहीं समझा.

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तौड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म पर दर्शक बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं, जिसकी वजह से हर स्लॉट फुल हो रहा है. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हो रहा है. वहीं बहुत सारे कश्मीरी जो-जो इस फिल्म को देख रहे हैं, वह अपना दर्द बयां कर रहे हैं, कुछ महिलाओं जिन्होंने अपनों को खोया है. वह फूट-फूटकर रो रही हैं. उनका कहना है कि आजतक वह इंसाफ का इंतजार कर रही हैं.

‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्टार कॉस्ट ने आजतक पर शिरकत की. इस दौरान अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री मौजूद रहे. इस चर्चा में कई महिलाएं फूट-फूटकर रोने लगी. इस दौरान अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां किया. उनका कहना है कि जिस-जिस ने इस फिल्म को देखा है, उन्होंने इस दर्द को समझा है. वहीं जो इस फिल्म को प्रोपेगैंडा कह रहे हैं, उनके पास शायद दिल नहीं है.

इसी बीच एक महिला से पूछा गया कि उनका इस फिल्म को लेकर क्या कहना है, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी. उनका कहना है कि 32 साल से हमारे दर्द को किसी ने नहीं समझा. मैंने उस वक्त की डरावने सच को देखा है. आज भी अगर उस वक्त के बारे में सोचने पर दिल कांप जाता है. कई लोगों मारे गए.

आपको बता दें कि साल 1990 में कश्मीरी पंडितों को उनके ही घर से निकाल कर दिया गया था. कई कश्मीरी पंडितों को विरोध करने पर मौत के घाट उतार दिया गया था. कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के उस दिन को इतिहास में आज भी ‘काले दिन’ के रूप में देखा जाता है. आज भी लोगों की रुह कांप जाती है. इसी पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ आधारित है. फिल्म में उस आतंकवादी बिट्टा कराटे का भी वीडियो है, जिसमें कई कश्मीरी पंडितों को बर्बरता के साथ मारा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें