The Sabarmati Report Box Office: विक्रांत मेसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा, लेकिन अब यह धीमी पड़ती नजर आ रही है. फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब तक 31.33 करोड़ पहुंचा है, जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन 36.96 करोड़ है. माना जा रहा है कि यह फिल्म 40 करोड़ के नीचे ही अपना सफर खत्म कर सकती है.
19वें दिन कैसा रहा कलेक्शन?
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का प्रदर्शन 18वें दिन से गिरावट में है. हालांकि, 19वें दिन हल्की बढ़त देखने को मिली, और फिल्म ने 1 करोड़ का कलेक्शन किया. बावजूद इसके, फिल्म का प्रदर्शन दिन-ब-दिन घटता जा रहा है, जिससे इसके बजट की रिकवरी मुश्किल लग रही है.
बजट रिकवरी में रह गई पीछे
50 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने अब तक केवल 62% बजट की ही रिकवरी की है. 31.33 करोड़ का नेट कलेक्शन इसे सेफ जोन से दूर रखता है, और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग पाने में असफल हो सकती है.
PM मोदी के साथ खास स्क्रीनिंग का अनुभव
हाल ही में, द साबरमती रिपोर्ट को संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में स्क्रीन किया गया. इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सदस्यों ने यह फिल्म देखी. विक्रांत मेसी ने इसे एक खास एक्सपीरियंस बताया, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.
फिल्म की कहानी
यह फिल्म 2002 में गोधरा के साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना पर आधारित है, जिसमें 59 श्रद्धालुओं की जलकर मौत हो गई थी. इस फिल्म में विक्रांत मेसी के अलावा राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
पुष्पा 2 के सामने कमजोर पड़ी द साबरमती रिपोर्ट
पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन ने द साबरमती रिपोर्ट की कमाई को काफी हद तक प्रभावित किया है. इसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिससे विक्रांत मेसी की फिल्म को अपनी जगह बनाए रखने में मुश्किल हुई.
Also read: Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले तोड़ डाला RRR का रिकॉर्ड