कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. सभी लोग घरों में बंद हैं. पीएम मोदी के लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी लोग क्वारंटाइन में हैं. टीवी पर पुराने सीरीयल और फिल्में प्रसारित की जा रही हैं. वहीं लोग टाइमपास करने के लिए TikTok वीडियो भी बना रहे हैं और दूसरों के मनोरंजन के लिए इन वीडियोज़ को शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. देखें ये TikTok वीडियो…
इन महाशय को ही ले लिजिये… बता रहे हैं कि लॉकडाउन में जिंदगी आदिमानव जैसी हो गई है. स्कूल नहीं, ऑफिस नहीं, न ही कोई काम, सिर्फ खाना खाओ और गुफा में सो जाओ. सब्जी और दूध लेने जाओ तो लगता है कि शिकार करने निकले हैं…’
@hanif_hasmani Lockdown = Aadimanav Zindagi 😂 ##gharbaithoindia ##trending ##comedy ##HandWashChallenge ##hanifhasmani ##tiktokindia ##aadimanav @tiktok_india
♬ original sound – Meet_037 😋
अब इन्हें ही देख लिजिये… ये साहब होम क्वांराटाइन में पूरा दिन यही करते हैं. थाली और चम्मच को बना लिया म्यूजिक बैंड और खुद बन गये सिंगर…
@vishalpandey_21 ##quarantine Mai sara din yahi kar Raha hoon 😂 ##teentigada ##vishalians ##foryoupage ##foryou
♬ original sound – Ashu Bachchan team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर इन साहब ने उनके लिए गाना बनाया है और गुजारिश की है कि इस उनतक पहुंचा दें. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.
@varun_bharti_music इसको मोदी जी तक पुहंचा दो… ##pmmodi ##lockdown ##varunbhartimusic ##guzarasong ##guzara ##gharbaithoindia
♬ original sound – Varun Bharti
यह वीडियो भी TikTok भी तेजी से वायरल हो रहा है. इन लोगों को देसी कट्ठा देखकर आप भी चौंक जायेंगे. इस वीडियो को देखकर आप खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.
@oye_indori bhai kya le aya 🤣🤣🤣 @veerindori @lekhak_sahab ##teamindori ##teamoyeindori ##comedy
♬ original sound – oye indori
भला ऐसे कोई पति के पैसे छुपा ले तो उसका कोई जवाब नहीं. इस वीडियो को भी खूब देखा जा रहा है और तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
@armaan_malik9 Biwi ka dimag ##familyfitness ##orignalsound ##fuunyvideo ##foyoupage ##goviral ##foryou ##comedy
♬ original sound – 🎖ARMAANMALIK 🎖
‘रामायण’ और ‘महाभारत’ की तरह टीवी का पुराना मशहूर सीरीयल शक्तिमान की भी वापसी हो रही है. अब भला TikTok पर इसकी वीडियो कैसे न बनता. इन महाशय ने शक्तिमान का सहारा लेते हुए कोरोना वायरस को खत्म कर दिया.
@mr_naveed_a15 newtrend on corona virus🤣 ##foryou
♬ original sound – Naveed Pasha
गौरतलब है कि दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में जद्दोजहद जारी है. कोरोना संक्रमण के मामले बदलते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच, अब पूरे देश का ध्यान इस बात पर है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर आगे बढ़ेगा. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक के बीच केंद्र सरकार ने लगाम लगाने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन कर दिया था.