कोरोना वायरस पूरी देश में कहर बरपा रहा है. भारत में भी इस वायरस से जुड़े नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लोगों को हिदायत दी गई है कि वे बार-बार अपने हाथों को साफ पानी और साबुन से धोएं. साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग करें. इसी के मद्देनजर टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को हाथ धोने की सलाह दी. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
उन्होंने हाथ धोते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ हम सभी एहतियाती कदम उठाते हैं और COVID-19 को रोकने के लिए हर घंटे अपने हाथ धोते हैं. लेकिन याद रहे पानी बर्बाद न करें. स्वस्थ रहें और अलर्ट रहें. #SafeHands चैलेंज.’
इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- सबसे पहले आप नल बंद करके पानी बचाएं.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘हमें एक जिम्मेदारी पूरा करने के लिए दूसरी जिम्मेदारी को नहीं भूलना चाहिए.’ एक यूजर ने लिखा,’ 20 सेकंड के लिए आप अपने हाथ धो रही हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप 20 सेकंड के लिए पानी की भी बर्बादी करें.’
एक और यूजर ने लिखा,’ जितनी देर तक आपने हाथ धोयें नुसरत जी उतनी देर आपने नल भी चालू रखा… यह सब आपने कोरोना वायरस से बचने के लिए किया लेकिन आपने पानी की बर्बादी भी की.’ इसी तरह लोग उन्हें पानी बचाने की हिदायत दे रहे हैं. वहीं कई लोग उन्हें वीडियो बनाने के लिए घर से ना निकलने की सलाह दे रहे हैं.
गौरतलब है कि बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद से नुसरत लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. नुसरत अपनी शादी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहीं. उन्होंने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है.
नुसरत जहां सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उनकी तसवीरें और वीडियोज़ लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं.