To Kill A Tiger OTT: फिल्ममेकर निशा पाहुजा की फिल्म टू किल ए टाइगर इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म को ऑस्कर 2024 के लिए बेस्ट फीचर डाक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है.
झारखंड में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप की पृष्ठभूमि पर बनी टू किल ए टाइगर रविवार यानी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी.
निशा ने बड़ी ही खूबसूरती से गांव की एक बेटी और उसके माता-पिता के दर्द और संघर्ष को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की कोशिश की है. इसमें बताया है कि 13 साल की एक मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म होता है. उसके माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाना चाहते हैं.
टू किल ए टाइगर की कहानी काफी भावुक करने वाली है. इसमें दिखाया गया है कि एक माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. वो सारी सामाजिक मान्यता को चैंलेज करते है.
गौरतलब है कि फिल्म झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो में हुई सच्ची घटना पर आधारित है.
ऑस्कर नॉमिनेटेड डाक्यूमेंट्री की टीम जॉइन करने पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि मुझे अकादमी पुरस्कार-नामांकित डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर की अविश्वसनीय टीम में शामिल होने पर बहुत गर्व है.
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ये प्रोजेक्ट, अपनी दुलारी बेटी के लिए एक पिता के हार न मानने वाले दृढ-निश्चय का एक सबूत है. ये हार्ड हिटिंग आर्ट कई लेवल पर अपनी छाप छोड़ता है.
आगे उन्होंने लिखा, जब मैंने पहली बार 2022 में यह फिल्म देखी थी, तो मैं तुरंत इसकी इमोशनल कहानी से मंत्रमुग्ध हो गई थी.