TRP Report Week 29: टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसमें दर्शकों के साथ-साथ मेकर्स को ये पता चलता है कि किस सीरियल की कहानी पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और किन शोज के ट्रैक सभी को पसंद आ रहे हैं. कोशिश तो हर वीक सभी करते हैं टॉप पर आने की और ऑडियंस की पसंदीदा बने रहने की, लेकिन ये जितना आसान लगता है, उतना है नहीं. इस हफ्ते जिस शो ने बाजी मारते हुए टॉप 1 में अपनी जगह बनाई है, वो कोई और नहीं बल्कि अनुपमा है. हालांकि शो की रेटिंग थोड़ी गिर गई है. रूपाली गांगुली के शो को हर कोई पसंद कर रहा है. इस बार गुम है किसी के प्यार में की रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है. आइये जानते हैं इस वीक के टॉप 5 शोज कौन से है.
अनुपमा
रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा फिर से नंबर वन पर है. इस हफ्ते इसकी टीआरपी 2.5 है. ऐसा लगता है कि लीप की कहानी ने फैंस को थोड़ा निराश किया है, क्योंकि पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 2.6 थी. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु और अनुज एक हो गए हैं, तो टीआरपी फिर से बढ़ने की उम्मीद है.
झनक
टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिस सीरियल का कब्जा दिखा है, वह कोई और नहीं बल्कि झनक है. इस हफ्ते इसकी टीआरपी में मामूली गिरावट देखी गई है. इसे 2.2 रेटिंग मिली है. हिबा नवाब और कृशाल आहूजा की केमिस्ट्री शो का मुख्य आकर्षण है और फैंस को कहानी से लेकर जबरदस्त ट्विस्ट सभी पसंद आ रहे हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, कई हफ्ते से तीसरे नंबर पर बना हुआ है. शो में जबसे रोहित की एंट्री हुई है, तबसे फैंस एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं कर रहे हैं. जहां रोहित ने अरमान को सौतेला भाई कहकर उसका दिल तोड़ दिया. वहीं रूही उसकी पत्नी बनने के लिए खूब मेहनत कर रही है. इस हफ्ते शो की रेटिंग 2.1 है.
गुम है किसी के प्यार में
भाविका शर्मा और हितेश भारतद्धाज स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने हाल ही में 7 साल का लीप लिया. जिसके बाद कहानी सवी और रजत की इर्द-गिर्द घूम रही है. लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि दोनों ने सई की खातिर झूठी शादी करने का फैसला लिया. मेकर्स जबदस्त ट्विस्ट लाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, इसका असर टीआरपी चार्ट पर देखने को मिल रहा है. जहां शो पिछले वीक पांचवें नंबर पर था, वहीं इस बार टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. इसे 2.1 रेटिंग मिली है.
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के टीवी शो उड़ने की आशा ने टीआरपी रिपोर्ट पर अपनी रफ्तार बरकरार रखी है. इसे 2.0 की रेटिंग मिली है. टॉप 10 शो की लिस्ट में सबसे ज्यादा डेली सोप के साथ स्टार प्लस नंबर ने अपना दबदबा बनाकर रखा है. कलर्स चैनल के तीन शोज की लिस्ट में लाफ्टर शेफ्स, मंगल लक्ष्मी और मेरा बलम थानेदार शामिल हैं. सोनी सब का तारक मेहता का उल्टा चश्मा और जी टीवी का भाग्यलक्ष्मी भी सप्ताह 29 में टॉप 10 शोज में एंट्री करने में सफल रहे.
Entertainment Trending Videos