TRP Report Week 50: गुरुवार आ गया है और 50वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी अब आ गई है. इसी रेटिंग से पता चलता है कि कौन से शो की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है और किसे और ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है. इस वीक भी बिग बॉस 18 अच्छे नंबर लाने में नाकामयाब रहा. वहीं अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में को भी तगड़ा झटका लगा है. आइये जानते हैं किस सीरियल ने टॉप 1 में पहुंचकर बाजी मारी है और किसी हालत टाइट हुई.
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा इस वीक भी टॉप पर है. सचिन और सयाली की प्रेम कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इस शो ने टॉप 1 में पहुंचकर अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पीछे छोड़ दिया है. यह दूसरी बार है जब उड़ने की आशा 2.5 मिलियन इंप्रेशन के साथ टॉप पर है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते दूसरे स्थान पर है. कुछ हफ्तों से शो को अच्छे नंबर मिल रहे हैं. बेबी ट्रैक ने सीरियल के पक्ष में काम किया है और अनुपमा को नीचे धकेल दिया है. इसे 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. लेटेस्ट कहानी अभीरा और अरमान के तलाक ड्रामा को दिखाता है.
अनुपमा
रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने जबसे लीप लिया है, तबसे दर्शकों को अगली पीढ़ी की कहानी पसंद नहीं आ रही है. इस वीक भी शो तीसरे नंबर पर है. गौरव खन्ना के जाने से भी दर्शकों को निराशा हुई है. इस वीक सीरियल को 2.3 रेटिंग मिली है.
गुम है किसी के प्यार में
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर गुम है किसी के प्यार में चौथे स्थान पर है. शो की टीआरपी संख्या में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसा लगता है कि सवी का एक्सीडेंट ड्रामा और शीजान खान की एंट्री दर्शकों को पसंद आ रही है. सीरियल को 2.3 टीवीआर मिली है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर एडवोकेट अंजलि अवस्थी टॉप पांच में वापस आ गई है. शो शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इस हफ्ते शो को 2.3 रेटिंग मिली है.
टॉप 10 में कौन से शोज ने बनाई जगह
हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा की झनक छठे स्थान पर खिसक गई है, जबकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सातवें स्थान पर है. मंगल लक्ष्मी और परिणीति आठवें और नौवें स्थान पर हैं. दसवें स्थान पर शिव शक्ति: तप त्याग तांडव है.
Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर खोले कई राज, बोली- अनुभव की एंट्री ने…