हमेशा की तरह रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. अनुपमा का दबदबा कायम है. सीरियल को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस बार भी दूसरे नंबर पर है. शो को 2.4 मिलियन इंप्रेशन मिले है. सीरियल में ईशान और सवी की शादी हो गई है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर से तीसरे नंबर पर है. अरमान और अभीरा की अब दोस्ती हो गई है और उनके बीच नजदीकियां बढ़ रही है. शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर झनक लगातार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. शो को 2.3 रेटिंग भी मिली है.
हिमांशी पाराशर और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर तेरी मेरी डोरियां चौथे स्थान पर है. सीरियल को 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत ने अंगद को किडनैप कर लिया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से टीवी पर चला आ रहा है. सीरियल अभी तक दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. टीआरपी लिस्ट में ये छठे नंबर पर है और इसे 1.8 रेटिंग मिली है.
पंड्या स्टोर में प्रियांशी यादव हैं और शो की कहानी काफी चर्चा में है। शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. यह शो काफी समय से टॉप फाइव में शामिल है.
इमली में केतन राव की फिर से एंट्री हुई है और इस वजह से ये सुर्खियों में बना हुआ है. सीरियल को 1.7 रेटिंग मिली है. इमली और सूर्या की कहानी जानने के लिए दर्शक उत्सुक है.
मोहित मलिक और सयाली सालुंखे स्टारर बातें कुछ अनकही सी जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. ऑफ-एयर की खबरों के बाद शो की टीआरपी बढ़ गई है और इसे 1.7 रेटिंग मिली है.
महाशिवरात्रि पर सीरियल शिव शक्ति: तप त्याग तांडव पर भोले बाबा की कृपा बरसी है. शो इस बार टॉप 10 शोज की लिस्ट में शामिल है. इसे 1.7 मिलियन इंप्रेशन भी मिले हैं.