कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने निश्चित रूप से सभी के जीवन में समस्याएं खड़ी की हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा, लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी. दूसरों की तरह ही टीवी सितारे फाइनेशियल संकट का सामना कर रहे हैं. अब अभिनेत्री सोनल वेंगुरलेकर ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.
सोनल वेंगुरलेकर ने कई शो में काम किया है जिसमें ‘शास्त्री सिस्टर्स’, ‘ये वादा रहा’ और ‘साम दाम दंड भेद’ शामिल हैं. सोनल ने अपने संकट के बारे में बताया कि कैसे उसके मेकअप मैन ने मदद की पेशकश करते हुए उसका दिल छू लिया.
https://www.instagram.com/p/CAHu99clGgt/
इस दिल को छू लेने वाली घटना को साझा करने के लिए अभिनेत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, “आज मैं अपने मेकअप मैन के बारे में शेयर साझा कर रही थी, कि मेरे पास अगले महीने तक के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है, क्योंकि कुछ निर्माताओं ने मेरा पैसा नहीं दिया है, मैं अपने मेकअप मैन को लेकर चिंता में थी कि वह इस स्थिति में कैसे रह रह होंगे. उनकी पत्नी गर्भवती हैं, और उनके पास कई खर्च हैं. लेकिन मुझे उनका एक संदेश मिला जिसके पढ़ने के बाद मेरी आंखों में आंसू आ गए.’
Also Read: शरद से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका त्रिपाठी की हो गई थी ऐसी हालत, पुराना VIDEO हो रहा वायरल
उन्होंने कहा,’ मैम मेरे पास 15 हजार है अभी आपको चाहिए हो तो तो ले लो, मेरी वाइफ के डिलीवरी के वक्त मुझे वक्त दे देना. मैं उन लोगों को लेकर आश्चर्यचकित कर रही हूं, जिनके पास मेरे लाखों रुपये बकाया हैं, वे मेरा कॉल उठाने के लिए तैयार नहीं हैं और मुझे ब्लॉक करके मेरी कमाई और मेरे मेकअप मैन पंकज गुप्ता को देने के लिए तैयार नहीं हैं, जो हमेशा मुझे पैसे देने वाले परिवार की तरह रहे हैं. बड़ी बात यह नहीं है कि उसने मुझे पैसे देने का ऑफर किया, बड़ी बात यह है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है, फिर भी उन्होंने मेरे बारे में सोचा (वक़्त आ गया है तथाकथित अमीर लोग दिल के भी अमीर हो जाएं).’
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के बीच अब ये साफ हो चला है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में साफ कर दिया कि देश में लॉकडाउन 17 मई से भी आगे बढ़ेगा. लेकिन इस बार के लॉकडाउन में जिंदगी और अर्थव्यवस्था दोनों पटरी पर आनी शुरू हो जाएंगी- यानि नए नियम लागू होंगे. लॉकडाउन 4.0 नये रंग रूप और नये नियमों वाला होगा.