साल 2019 में राजनीति में हाथ आजमाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) अब डिजीटल डेब्यू के लिए तैयार है. वो एक्शन से भरपूर थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘तिवारी’ के साथ ओटीटी में डेब्यू करेंगी. वो इस फिल्म में एक्शन सीक्वेंस भी करेंगी. शो के निर्माताओं उर्मिला मातोंडकर की इस फिल्म का पोस्टर साझा किया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्टर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
पोस्टर में उर्मिला मातोंडकर एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. शो के बारे में बात करते इंडियन एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, “इसमें मुझे ऐसे किरदार और कहानी की पेशकश की गई है जो एक कलाकार के रूप में चुनौतीपूर्ण है. यह ऐसा है जिसे मैंने इससे पहले कभी नहीं निभाया है. युवा लेखकों की एक टीम द्वारा लिखित और निर्मित इस कहानी ने मुझे अंत तक बांधे रखा.
URMILA MATODKAR MAKES HER DIGITAL DEBUT WITH WEB SERIES 'TIWARI'… #UrmilaMatondkar – known for her wonderful performances in #Satya, #EkHaseenaThi, #Bhoot, #Rangeela, #Kaun and #Pinjar – makes a comeback… Makes her digital debut with a thriller, titled #Tiwari. pic.twitter.com/YQu2hc5Iip
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2022
उन्होंने आगे कहा,’ कहानी में मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद आया, वह है कि मूल रूप से यह एक भावनात्मक माँ-बेटी की कहानी है, लेकिन साथ ही इसमें ड्रामा से लेकर एक्शन से लेकर कुछ रोमांचक ट्विस्ट और टर्न तक सब कुछ है. मैं शूटिंग शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.” बता दें कि यह एक छोटे से शहर की कहानी है. इस शो में एक्ट्रेस कुछ हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी, जिसके लिए वह पिछले छह महीनों से कड़ी ट्रेनिंग कर रही हैं.
फिल्म निर्माता सौरभ वर्मा ने कहा, “शो में तिवारी उर्फ उर्मिला के चरित्र का जिस तरह का विविध ग्राफ है, हम उनके अलावा इस किरदार के लिए और किसी के बारे में नहीं सोच सकते थे. एक फिल्म निर्माता और एक स्टूडियो के रूप में, हम स्वच्छ मनोरंजक कंटेंट बनाने का इरादा रखते हैं, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. तिवारी एक ऐसी कहानी है जिसे हर आयु के लोग पसंद करेंगे.”
Also Read: Goodbye: रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन संग शेयर की तस्वीर, साझा किया महानायक संग काम करने का अनुभव
तिवारी से उर्मिला मातोंडकर कुछ समय बाद ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं. सत्या, एक हसीना थी, भूत, रंगीला, कौन और पिंजर जैसी फिल्मों के साथ अपने अभिनय को साबित करने वाली अभिनेत्री को आखिरी बार अनुपम खेर के साथ मैने गांधी को नहीं मारा (2005) में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कई बार कैमियो किया है.