Viral Video: ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन ने भारत के मैथमैटिक्स टूर के दौरान अपने बैंगलुरू कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ का गाना ‘चुट्टामल्ले’ गाया. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लगातार फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रहा है. प्रशंशक उन्हें तेलुगु में गाता हुआ सुन हैरान हैं. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इन्हें कोई आधार कार्ड दो.’ कुछ ने लिखा, ‘ये टैलेंटेड यार.’ मालूम हो कि पॉप गायक ने अपने भारत दौरे की शुरुआत पुणे शहर से 30 जनवरी 2025 को की थी. इसके बाद वह 12 फरवरी को शिलांग और 15 फरवरी को दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट से भारत दौरा का समापन करेंगे.
यह भी पढ़े: Allu Arjun: पुष्पा भाउ ने हिंदी सिनेमा पर दिया बड़ा बयान, बोले- मैं बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं…, VIDEO