Vivian Dsena Net Worth: बिग बॉस 18 हर एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. इस सीजन में टीवी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल विवियन डीसेना ने एंट्री ली है. उनकी जबरदस्त गेम प्लान फैंस को खूब पसंद आ रही है. 28 जून 1988 को उज्जैन में जन्मे, अभिनेता के पिता पुर्तगाली ईसाई हैं, जबकि विवियन डीसेना की मां हिंदू हैं. विवियन ने 2022 में मिस्र की पत्रकार नूरन एली से शादी की. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम लियान है.
विवियन डीसेना की कितनी है नेटवर्थ
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो विवियन डीसेना की कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये है. एक्टर कथित तौर पर बिग बॉस 18 के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. वह प्रति सप्ताह 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. अपने आकर्षक लुक और स्मार्ट स्टाइल के लिए मशहूर विवियन डीसेना हाई-एंड फैशन और एक्सेसरीज में निवेश करते हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास हाई-एंड एसयूवी से लेकर स्लीक सेडान तक है.
इन सीरियल्स का हिस्सा रहे हैं विवियन डीसेना
साल 2008 में अपने डेब्यू के बाद, विवियन डीसेना ने ‘सिर्फ तुम’, ‘अग्निपरीक्षा जीवन की- गंगा’, ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’, ‘मधुबाला एक इश्क एक जुनून’ और ‘उडारियां’ जैसी टेलीविजन शोज में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस किया है. प्यार की ये एक कहानी के बाद उनको घर-घर पॉपुलैरिटी मिली. रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन ने मॉडलिंग और इंजीनियरिंग एक साथ की थी.