Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 धीरे-धीरे अब फिनाले की तरफ जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो का ग्रैंड फिनाले जनवरी में होगा. हालांकि मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है. लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डीसेना अपनी पत्नी नूरन अली से वर्चुअली मिले. इस दौरान नूरन ने अपने पति से बिग बॉस के घर में एक्टिव नहीं होने के बारे में बात की. फैंस अब उनकी पत्नी के बारे में जानना चाहते हैं.
कौन हैं विवियन डिसेना की पत्नी नूरन अली?
विवियन डीसेना ने पहले शादी वाहबिज दोराबजी से की थी. उससे तलाक लेने के बाद एक्टर ने नूरन अली से साल 2022 में शादी की थी. नूरन मिस्र की पूर्व मनोरंजन पत्रकार हैं. नूरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर नूरन को 41K लोग फॉलो करते हैं और उन्होंने अबतक 152 पोस्ट किया है. नूरन, विवियन से एक इंटरव्यू में मिले थे और उसके बाद दोनों को प्यार हो गया था. बिग बॉस 18 के एक एपिसोड में एक्टर ने खुलासा किया था कि कैसे एक ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए उन्होंने नूरन को चार महीने तक इंतजार कराया था. उसके बाद दोनों की मुलाकात हुई जब एक्टर इवेंट के लिए मिस्र गए थे.
विवियन डीसेना ने कही ये बात
विवियन डीसेना ने कहा था, हमारी स्टार्स बहुत प्रोफेशनल थी. मैंने उसे चार साल तक अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इंतजार कराया था. वह इस चीज का बदला अभी तक ले रही है. एक्टर और नूरन की एक बेटी भी है, जिसका नाम लायन है. एक्टर ने बताया था कि नूरन से मिलने के बाद उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था. एक्टर ने पहले अपनी को-स्टार वाहबिज दोराबजी से शादी की थी और साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे. विवियन ने कई शोज में काम किया है, जिसमें सिर्फ तुम, प्यार की ये एक कहानी, मधुबाला एक इश्क एक जुनून, शक्ति – अस्तित्व के एहसास की, उडारियां जैसे शोज में शामिल है.