15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivek Gomber  ने कहा- इंडस्ट्री में नया नहीं हूं, पिछले 20 सालों से मुंबई में संघर्ष कर रहा हूं

विवेक गोम्बर ने बताया कि ऑडिशन के जरिये ही मैं इस शो से जुड़ा था. मेरी कास्टिंग पांच महीने तक चली. वेब सीरीज लुटेरे डिज्नी हाॅटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है.

lootere web series : वेब सीरीज लुटेरे इनदिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है. सीरीज में विवेक गोम्बर विक्रांत गांधी की अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं. विवेक कहते हैं कि मैं आभारी हूं कि मुझे यह अवसर मिला. इसके अलावा हंसल सर और जय सर जैसी सफल जोड़ी के साथ काम करना बहुत बड़ी बात है. कई बार स्क्रिप्ट अच्छी होती है,लेकिन उसे परदे पर उस तरह से उतारा नहीं जाता है क्योंकि इसके लिए एक अच्छी टीम की ज़रूरत होती है और हंसल सर और जय मेहता के पास वो अच्छी टीम है. जय मेहता ने इस सीरीज से डेब्यू किया है , लेकिन अपने पिता हंसल मेहता के साथ पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से वह काम कर रहे हैं.

लुटेरे सीरीज से किस तरह से जुड़ना हुआ ?
ऑडिशन के ज़रिये ही मैं इस शो से जुड़ा. मेरी कास्टिंग पांच महीने तक चली. मैंने अपना पहला ऑडिशन जनवरी में दिया, फिर हमने चार और ऑडिशन दिए।आख़िरकार जुलाई में मेरा लुक टेस्ट हुआ और मुझे साइन किया गया. जब मैं लुक टेस्ट के लिए आया तो मैं सीरीज के बारे में सही तरीके से जान पाया था ।

इस सीरीज ने आपको क्या अलग करने का मौका दिया है ?
जब आप युवा होते है तो आप गन्स के साथ खेलना चाहते हैं। इधर – उधर जम्प करते हुए एक्शन करना चाहते हैं। मैं ये नहीं कहता कि मुझे यही करना था , लेकिन हाँ इस सीरीज में विक्रांत गाँधी की भूमिका में मुझे बहुत कुछ अलग एक्सप्लोर करने का मौका दिया है। एक एक्टर के तौर पर आप यही तो चाहते हैं , तो इस सीरीज ने मुझे यह मौका दिया है।उम्मीद है कि यह अनुभव मेरी आगे की फिल्मों में भी काम आएगा । वैसे सच कहूं तो शुरुआत में मैं बहुत घबराया हुआ था कि दर्शक मुझे कैसे स्वीकार करेंगे क्योंकि इस शो में मैं मैं एक नायक की भूमिका निभा रहा हूँ। मुझे लगा कि दर्शक मुझे उस रूप में कैसे देखेंगे।

इससे पहले सर फिल्म में भी आप शीर्षक भूमिका कर चुके हैं , जिसे बहुत सराहा गया था ?
हाँ , फिल्म सर में मेरे रोल को काफी सराहा गया था ,लेकिन लुटेरे में मेरा बिल्कुल ही एक अलग तरह का किरदार है । यहां मुझे खुद को एक्सप्लोर करने की काफी आजादी मिली है। मेकर्स ने मेरी भूमिका के बारे में जितना सोचा है,मैंने उतना ही करने की कोशिश की है।

अगले पांच सालों में खुद को कहाँ देखना चाहते हैं?
मैं बताना चाहूँगा कि मैं नया नहीं हूँ , इस इंडस्ट्री में 20 साल से हूं. मैं अच्छे परिवार से आता हूँ , इसलिए मुंबई में रहने और खाने की दिक्कत कभी नहीं हुई, हाँ अच्छे काम की बहुत दिक्कत हुई क्योंकि मैं अपना प्रचार नहीं करता. सोशल मीडिया से भी दूर रहता हूँ। जब मैं बिल्कुल अकेला होता हूँ,तो अपनी पिछली सभी फिल्मों के बारे में सोचता हूं कि कितनी फिल्में फ्लॉप हुई हैं। कौन सी में मेरा काम तो बहुत अच्छा था लेकिन काम नहीं मिला । मैं काम के लिए लालची हूं और ढेर सारा काम करना चाहता हूं।’ मुझे उम्मीद है कि यह शो अच्छा चलेगा और हम सभी को अधिक काम मिलेगा तो मैं ज़्यादा प्लान नहीं करता हूँ। एक – एक स्टेप बढ़ने में यकीन करता हूँ।

क्या आपको लगता है कि एक्टर के तौर पर आपकी क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया है?
शायद मैं अपने काम में उतना अच्छा नहीं था तब मैं सीख रहा था। यह शिकायत करना अनुचित है कि लोगों ने मुझे काम नहीं दिया। आप अभिनय सीखने लिए वर्कशॉप या थिएटर में जा सकते हैं, लेकिन जब आप कैमरे के सामने होते हैं तो यह एक अलग दुनिया होती है, चाहे वह टेलीविजन, ओटीटी या फिल्में हों। यह पूरी तरह से एक अलग क्राफ्ट है। जब आप कैमरे के सामने खड़े होते हैं, जब आप अलग-अलग लोगों के साथ काम करते हैं, तो आपको आत्मविश्वास मिलता है, आपको भावनाएं और वनरेबिलिटी मिलती है। मैं कोर्ट सहित दो तीन फिल्मों से बतौर निर्माता भी जुड़ा हूँ। जब मैं निर्माता बना तो उससे मुझे एक बेहतर अभिनेता बनने में भी मदद मिली। निर्माता बनने और अधिक काम करने के बाद मैं एक बेहतर इंसान और बेहतर अभिनेता बना हूँ। मैं आभारी हूं कि मुझे काम मिल रहा है और यह सौभाग्य की बात है, क्योंकि बहुत से प्रतिभाशाली लोगों को यह मौक़ा भी नहीं मिलता है। मैं इसके लिए आभारी हूं।.

इतने साल इंडस्ट्री में संघर्ष करने के बाद आपको सबसे बड़ी सीख क्या मिली है ?
सतर्कता बढ़ी हैं। आप उत्साह में कोई काम नहीं कर सकते हैं क्योंकि कई बार चीजें अटक जाती हैं। मेरे साथ तो ऐसा बहुत हुआ है , मेरी कई फिल्में बनते – बनते रह गयी। अब अगर लुटेरे अच्छा प्रदर्शन करेगी तो लोग मुझे देखेंगे और काम देंगे।पिछले तीन साल से मैं लोगों को बता रहा हूं कि मैं लुटेरे कर रहा हूं, लेकिन शो आया नहीं था तो लोगों को इसके बारे में पता नहीं था। जब तक वे आपका काम नहीं देखते, आपको कुछ नहीं मिलता, इसलिए सब कुछ एक साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ बहुत प्रतिस्पर्धा है और आपकी उम्र को ध्यान में रखते हुए आपको रोल्स भी मिलते हैं, तो बहुत कुछ साथ – साथ चलता है।

क्या आप काम के लिए निर्माता निर्देशकों को संपर्क करते हैं ?
एक अभिनेता के तौर पर मैं काम के लिए कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क करता हूं क्योंकि एक निर्माता क्या बना रहा है।यह कई बार आपको पता नहीं होता है, तो आप कैसे कह सकते हैं कि आप उस किरदार के लिए परफेक्ट हो। मैं निर्देशकों से भी संपर्क नहीं करता हूं ,क्योंकि वे ज्यादातर समय व्यस्त रहते हैं।उनपर बहुत जिम्मेदारियां होती हैं। लुटेरे सीरीज के निर्देशक जय मेहता से मेरी दोस्ती हो गयी है तो शायद मैं उनसे काम के लिए बोल सकता हूँ, लेकिन हंसल सर से काम मांगने में मुझे अभी भी झिझक होगी। वो काफी सीनियर हैं और मेरे जेहन में यह बात आती रहेगी कि क्या मैं उनके किरदारों में फिट हो पाऊंगा , जिसके बारे में वो सोच रहे हैं।

आपकी आनेवाली फिल्में कौन सी है ?
मेरे पास दो फिल्में हैं. एक पूरी हो चुकी है। उसके बाद शूजीत सरकार प्रोडक्शंस की फिल्म की शूटिंग करनी है, जिसमे बाबिल हैं। मेरे पास एक कमर्शियल फिल्म है जो साल के अंत में रिलीज होगी.

Also Read : Taaza Khabar Season 2 Teaser: इस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘ताजा खबर सीजन 2’, टीजर देख फैंस बोले- इंतजार है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें