आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर का वेब सीरीज द नाइट मैनेजर टॉप रेटेड वेब सीरीज है. इसकी कहानी काफी दिलचस्प है. इसे आप घर बैठे डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Yeh Kaali Kaali Ankhein- Netflix
वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इसमें ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह लीड़ किरदार में है. सीरीज की कहानी ऐसे है कि ताहिर से आंचल को प्यार हो जाता है, लेकिन वो श्वेता से प्यार करता है. हालांकि आंचल, ताहिर को पाने के लिए खतरनाक प्लान बनाती है.
Kohrra- Netflix
क्राइम थ्रिलर देखने वालों के लिए कोहरा एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी कहानी दो पुलिस ऑफिसर की है, जो एनआरआई दूल्हे की मौत के पीछे का कारण खोजते है.
Guns & Gulaabs- Netflix
राज और डीके के निर्देशन में बनी गन्स एंड गुलाब’ में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया, आदर्श गौरव है. इसकी कहानी 90 के दशक के अपराध और हिंसा की दुनिया पर बेस्ड है. इसकी कहानी दर्शकों को काफई पसंद आई थी और अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है.
Killer Soup-Netflix
वेब सीरीज किलर सूप की कहानी स्वाति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रेस्तरां का मालिक बनने का ख्वाब देखती है. हालांकि उसकी हत्या हो जाती है और उसका सारा प्लान फेल हो जाता है.
Dahaad- Amazon Prime Video
गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर वेब सीरीज दहाड़ एक क्राइम थ्रिलर है. इसे रीमा कागती और जोया अख्तर ने बनाया है. इसमें विजय एक सीरियल किलर के रोल में दिखे है, जो लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाता था और उसे मार देता था.
Aashram-MX Player
बॉबी देओल का सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम दर्शकों को काफी पसंद आया था. जल्द ही इसका चौथा सीजन आने वाला है और इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज ने एक्टर के करियर को नयी दिशा दी थी.
Asur-JioCinema
वेब सीरीज असुर एक मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर है, जिसमें अरशद वारसी, बरुण सोबती और रिद्धि डोगरा है. इसमें फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम एक सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करता है. इसके दोनों सीजन ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी.