29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friday OTT Release: शुक्रवार को मिलेगा दिवाली का साथ, ओटीटी पर होगी इन क्राइम-थ्रिलर फिल्मों की बरसात

Friday OTT Release: इस शुक्रवार को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में इसे और खास बनाने के लिए ओटीटी पर कई क्राइम-थ्रिलर फिल्में स्ट्रीम होगी. इस लिस्ट में मलयालम की मच अवेटेड फिल्म किष्किंधा कांडम भी शामिल है.

Friday OTT Release: आने वाला शुक्रवार काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन दिवाली के साथ-साथ एक नहीं, दो नहीं, पूरी 3 क्राइम-थ्रिलर फिल्में ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. इस लिस्ट में मलयालम की मच अवेटेड किष्किंधा कांडम भी शामिल है. ऐसे में अगर आप भी अपने त्योहार को खास बनाना चाहते हैं, तो आइए बताते इस दिन कौनसी फिल्में आ रही हैं.

किष्किंधा कांडम

दिनजीत अय्याथन की निर्देशित ‘किष्किंधा कांडम’ एक मलयालम थ्रिलर फिल्म है. जिसमें आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक नवविवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से वन अधिकारी हैं. यह जोड़ा गांव में बंदरों की वजह से होने वाली अशांति के पीछे का पता लगाता है. इस फिल्म को आप 1 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.

बार्बी मिस्ट्रीज: द ग्रेट हॉर्स चेज

बार्बी मिस्ट्रीज: द ग्रेट हॉर्स चेज एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसकी कहानी दो बेस्टफ्रेंड्स, मालिबू और ब्रुकलिन के इर्द-गिर्द घूमती है. ये दोनों एक खोए हुए घोड़े की खोज में एक एडवेंचरस सफर पर निकलते हैं. इस फिल्म को आप शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मिथ्या 2

हुमा कुरैशी की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘मिथ्या 2’ की कहानी जुहू और रिया नाम की दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें जूही एक सक्सेसफुल राइटर है, जिसपर एक अन्य लेखक साहित्यिक चोरी का आरोप लगाता है. इस वजह से उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मौके का फायदा उसकी बहन रिया उठाती है. इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी के साथअवंतिका दसानी, रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अवंतिका अकेरकर, रुशाद राणा और कृष्णा बिष्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी.

Also Read: Guardian OTT Release: शैतान और तुम्बाड से भी डरावनी है हंसिका मोटवानी की ‘गार्जियन’, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

Also Read: Vettaiyan OTT Release: रजनीकांत-अमिताभ की ‘वेट्टैयन’ ओटीटी डेब्यू को तैयार, जानें किस प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं एंजॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें