20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat 3 को बनाने में क्यों लगा इतना वक्त, नीना गुप्ता बोलीं- इसमें देरी हुई क्योंकि हमने…

पंचायत सीजन 3 रिलीज होते ही एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगा है. यूजर्स इसके रिव्यूज दे रहे हैं. कहानी ने एक बार फिर से दर्शकों के दिलों को छू लिया. इस सीजन को बनाने में इतना समय क्यों लगा, इसपर नीना गुप्ता ने बात की.

Panchayat 3: जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव स्टारर वेब सीरीज पंचायत 3 फाइनली अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. सीजन 3 का इंतजार फैंस एक लंबे समय से कर रहे थे. दर्शक आगे की कहानी जानने के लिए बेताब थे. हालांकि बीच-बीच में मेकर्स शो के बारे में थोड़ी जानकरी शेयर कर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे थे. आखिरकार इतना समय क्यों लगा सीरीज को बनाने में, इस बारे में जानकारी सामने आई है.


पंचायत सीजन 3 को बनाने में क्यों लगा इतना वक्त
पंचायत सीजन 3 रिलीज हो गया है एक्स पर दर्शक इसे लेकर रिव्यूज दे रहे हैं. इसकी कहानी एक बार फिर से लोगों के दिलों को भा गई. पहला सीजन साल 2020 में आया था औऱ दूसरा सीजन साल 2022 में आया था. अब निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा, नीना गुप्ता ने बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में बताया कि पंचायत 3 को रिलीज करने में इतनी देर क्यों हुई. एक्ट्रेस ने कहा, “इसमें देरी हुई क्योंकि हमने स्क्रिप्ट पर बहुत मेहनत की है. इसमें बहुत समय लगता है और इस वजह से इसमें देरी हुई, वरना हम लेट क्यों करेंगे. यह पैसा और दर्शक बनाता है.”

Panchayat 3 Twitter Review: पंचायत 3 देखने के बाद दर्शकों का रिव्यू आया सामने, इस एक सीन पर फैंस के छलके आंसू

Panchayat 3 का नया पोस्टर हुआ जारी, मेकर्स खोज रहे फुलेरा गांव के लिए नया सच‍िव, आप भी भेज सकते हैं CV


पंचायत के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने कही ये बात
वहीं, निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, ये लंबा प्रोसेस है क्योंकि पहले 6-8 महीने तक आप इसे लिखते है और फिर एक्टर्स के पास ले जाते है. फिर आपको ये समझना होगा कि इसके बारे में एक्टर क्या सोचते है और फिर उन्हें कहानी के समान एक ही पेज पर लाना है. नीना गुप्ता ने ये भी कहा कि, ये एक बड़े कलाकारों की टीम है और मेकर्स को सब से डेट्स लेनी होती है और ये श्योर करना होता है कि किसी स्थान पर बारिश ना हो. बता दें कि पंचायत के दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Panchayat 3 के रिलीज से पहले देखें जितेंद्र कुमार की ये 8 धांसू फिल्में- वेब सीरीज, वीकेंड पर नहीं होंगे बोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें