South OTT Release: रोज सुबह उठकर 9 टू 5 की जॉब, ऑफिस में बॉस के साथ काम को लेकर चिक-चिक और वीकेंड पर बोरिंग फिल्में-सीरीज, आपके मूड को पूरी तरह से फ्रस्ट्रेट कर देती है. अब बॉस की चिक-चिक और आपकी शिफ्ट को तो हम बदल नहीं सकते लेकिन आपके वीकेंड को मजेदार बनाने की जिम्मेदारी पूरी हमारी है. आज हम आपको इस हफ्ते आने वाली साउथ की ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका मूड लाइट हो जाएगा.
देवरा
जूनियर एनटीआर स्टारर देवरा का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है. फिल्म के लीड में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान हैं. इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, श्रीकांत, मुरली शर्मा और कलैयारासन जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब तक बॉक्सऑफिस पर 344.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में अब शानदार कमाई के बाद यह फिल्म अपने ओटीटी डेब्यू के लिए भी तैयार है. इस फिल्म की खास बात ये है कि यह फिल्म जूनियर एनटीआर की 6 साल बाद टॉलीवुड की पहली सोलो फिल्म है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को आप 8 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
जनक ऐथे गणक
सुहास की ‘जनक ऐथे गणक’ एक कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी बंदला ने किया है. ऐसे में आपके स्ट्रेस को भागने के लिए इस फिल्म को आप 12 अक्टूबर से aha पर देख सकते हैं.
वेट्टैयन
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन पर दर्शकों ने थिएटर्स में खूब प्यार लुटाया. जिसके बाद अब ये फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. 300 करोड़ रुपए के बजट पर बनी इस फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है, जिसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, दुशारा विजयन, मंजू वारियर, फहद फासिल, रितिका सिंह और राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिकाओं में हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने पसंदीदा कलाकार को ओटीटी पर देखने के लिए तैयार हैं तो बता दें कि वेट्टैयन को आप 8 नवंबर से अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.