Upcoming OTT Releases: इस हफ्ते सभी की जुबान पर एक ही फिल्म का नाम चढ़ा हुआ है. वह है ‘पुष्पा 2’. दर्शकों में इस फिल्म का हाइप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वह अल्लू अर्जुन के हर स्टेप और अंदाज को कॉपी कर रहे हैं. अब ऐसे में सभी के सिर से पुष्पा 2 का भूत उतारने के लिए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 फिल्में-सीरीज ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इनमें एक्शन, क्राइम-थ्रिलर और एक्शन सबकुछ भरपूर देखने को मिल जायेगा. ऐसे में बिना वक्त गवाए आइए बताते हैं ओटीटी पर दस्तक देने वाली फिल्मों-सीरीज के नाम.
इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में-सीरीज की लिस्ट-
- मिसमैच्ड सीजन 3
- डिस्पैच
- नो गुड डीड
- बोगनवेलिया
- बंदीश बंदिट्स सीजन 2
मिसमैच्ड सीजन 3
प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड सीजन 3’ का इंतजार दर्शक आंखे बिछाए कर रहे हैं. अब यह सीरीज एक बार फिर आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जिसे आप 13 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस सीरीज में रोमांस, दोस्ती और टकरा का भरपूर मेल देखने को मिल जायेगा. इसमें प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ के अलावा रणविजय सिंहा और तारुक रैना जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
डिस्पैच
बोगनवेलिया के बाद मनोज बाजपेयी की थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म ‘डिस्पैच’ भी 13 दिसंबर को Zee5 पर रिलीज होगी, जिसमें एक ऐसे ईमानदार पत्रकार की कहानी दर्शाई गई है, जो डिजिटल जर्नलिज्म की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करता है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी, रिमी सेन और पार्वती सेहगल जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
नो गुड डीड
नो गुड डीड सीरीज एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने लॉस एंजेलिस स्थित स्पेनिश-स्टाइल विला को बेचना चाहते हैं लेकिन इस बिच उनका सामना अजीब खरीदारों से होता है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर को रिलीजहोगी, जिसमें लीजा कुडरो, रे रोमैनो और लिंडा कार्डेलिनी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
बोगनवेलिया
पुष्पा 2 के विलन फहाद फासिल की सायकॉलजिकल थ्रिलर मलयालम फिल्म ‘बोगनवेलिया’ 13 दिसंबर को SonyLIV पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो केरल में एक अजीबो-गरीब घटना का शिकार हो जाता है. इस फिल्म में फहाद फासिल, ज्योथिरमयी, कुंचको बॉबन, वेना नंदकुमार, श्रींदा और अठिरा पटेल जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं. अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर जॉनर पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए अच्छी चॉइस है.
बंदीश बंदिट्स सीजन 2
बंदीश बंदिट्स दूसरा सीजन भी 13 दिसंबर प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा, जिसमें क्लासिकल म्यूजिक और वेस्टर्न म्यूजिक का शानदार मेल देखने को मिलेगा. इस सीरीज में रित्विक भौमिक और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ऐसे में अगर आप भी म्यूजिक लवर हैं तो बंदीश बंदिट्स सीजन 2 को आपको जरूर देखना चाहिए.