मालदीव इन दिनों बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटिज का हॉट डेस्टिनेशन बन गया है. रितिक रोशन, सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी, काजोल और अजग देवगन जैसे स्टार्स भी परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता चुके हैं. इसके अलावा इन दिनों दिशा पटानी, कैटरीना कैफ, तारा सुतारिया, हिना खान, मानुषी छिल्लर, तापसी पन्नू जैसे कलाकारों ने भी छुट्टियां बीताने के लिए मालदीव का ही रुख किया है. ऐसे कई कारण हैं जो सेलेब्रिटिज के लिए मालदीव को फेवरेट बना रहा है. स्टार्स वहां जाकर ना सिर्फ फोटोशूट करवा रहे हैं, जबकी वहां वो क्वालिटी टाइम भी बीता रहे हैं.
इस कारण मालदीव बना स्टार्स का हॉट फेवरेट
-
मालदीव मौसम लुभाता है लोगों को
इन दिनों ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा मालदीव की यात्रा करने का दूसरा मुख्य कारण वहां का मौसम है. दरअसल इस आइलैंड पर यात्रा करने के लिए अप्रैल से नवंबर का महीना काफी अच्छा माना जाता है. यहां का औसत तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, जो इसे आइडियल हॉलिडे डेस्टिनेशन बनाता है. इस समय बारिश भी बहुत कम होती है और जनवरी-अप्रैल के महीनों में ह्यूमिडिटी भी बहुत कम रहती है.
-
मालदीव जाने के लिए है वीजा ऑन अराइवल की सुविधा
आपको बता दें मालदीव्स में रहने वाले भारतीयों की संख्या 25 हजार है और यह वहां की दूसरी सबसे बड़ी कम्यूनिटी है. आपको बता दें सबसे बड़ी बात ये है कि यहां भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है यानी मालदीव जाने के लिए आपको पहले से वीजा लगवाने की जरूरत नहीं है.
-
मुंबई से मालदीव की सीधी फ्लाइट की है सुविधा
कहीं भी जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ट्रांसपोर्ट की सुविधा. आपको बता दें मुंबई और दिल्ली से अब मालदीव की राजधानी माले के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा शुरू हो गई है. दिल्ली से माले के लिए हफ्ते में दो बार फ्लाइट ऑपरेट होगी जबकि मुंबई से हफ्ते में तीन बार माले के लिए फ्लाइट संचालित होगी.
-
नेचुरअल आइसोलेशन प्रदान करता है मालदीव
मालदीव 1,190 से अधिक कोरल द्वीपों वाला एक द्वीपसमूह है जो इस देश की यात्रा करने वालों को नेचुरअल आइसोलेशन प्रदान करता है. यहां के होटल और रिजॉर्ट और टूरिज्म मंत्रालय के सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करते हैं और यही वजह है कि यहां सुरक्षा और स्वच्छता का स्टैंडर्ड हाई रहता है.
-
बहुत ज्यादा खर्चीला नहीं है मालदीव
मालदीव का 1 रुफीया भारत के 5 रुपये के बराबर है. इस लिहाज से देखा जाए तो मालदीव में छुट्टियां बिताना बहुत ज्यादा खर्चीला नहीं है.
-
भीडभाड़ से दूर है मालदीव
वैसे मालदीव में धीरे धीरे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, पर दूसरे टूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसे थाइलैंड, बैंकॉक, मलयेशिया और सिंगापुर जैसे एशियन डेस्टिनेशन्स जैसी भीड़ फिलहाल यहां देखने को नहीं मिल रही है.