Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान रोता है और अभीरा को गले लगाता है. अरमान को दुख है कि उसने अभीरा को दुख पहुंचाया है. अभीरा उसे माफ कर देती है, लेकिन उससे अपने बच्चे को लौटाने की बात कहती है. दादी और मनीषा उनकी बातों क सुनती है. अभीरा उससे कहती है कि अपने बच्चे के बिना वह अरमान को माफ नहीं कर सकती. उसकी बातें सुनकर अरमान को गिल्टी फील होता है.
अरमान के सामने फूट-फूटकर रोएगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा रोती है और अरमान पर आरोप लगाती है कि उसने उसका भरोसा तोड़ दिया. वह कहती है जिस आदमी से वह सबसे प्यार करती है, उसने ही उसका यकीन तोड़ दिया. अरमान चुपचाप उसकी बातें सुनता है और स्वीकार करता है कि उसने उसका भरोसा तोड़ा. पूरा परिवार दोनों को ऐसे रोते देख दुखी हो जाता है. दूसरी तरफ मनीष एक बड़ा कदम उठाता है और अपने वकील को अरमान और अभीरा के लिए तलाक के पेपर्स बनाने के लिए कहता है.
अरमान होगा अस्पताल में एडमिट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान के मन में उथल-पुथल चल रहा है. वह तनाव में आ जाता है और इसकी वजह से उसकी सेहत पर असर पड़ जाता है. वह गिर जाता है और चोट लग जाती है. उसकी हालत गंभीर हो जाती है और उसे अस्पताल में एडमिट कराया जाता है. अब देखना है कि अभीरा उसके पास वापस आती है. क्या उनका रिश्ता टूटने से बचेगा. क्या होगा आगे.