Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूजा के दौरान अभीर, दक्ष को रूही को दे देता है. अभीरा और पूरे परिवार वाले हैरान रह जाते हैं. अभीर बताता है कि रूही ही दक्ष की असली मां है. अभीरा उससे सवाल करती है कि वह ऐसा कैसे कह सकता है. अभीर उसे इस बारे में अरमान से पूछने के लिए कहती है. अभीर कहता है कि अरमान से ये बात पूरे परिवार से छिपाई.
दादी सा ने अरमान को मारा थप्पड़
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीर बताता है कि रूही जब कोमा में थी, तब अरमान ने उसके बच्चे को ले लिया था. अभीर, रूही को अपना बच्चा लेने के लिए कहता है. अभीरा, रूही से कहती है कि वह तो दक्ष को पसंद नहीं करती है और उससे नफरत करती है. तभी नर्स आती है और सबको बताती है कि अरमान हर चीज के लिए जिम्मेदार है और उसने ही पूरे परिवार को धोखा दिया है. अरमान नर्स की बात मान लेता है और कहता है उसने ही सबकुछ किया है. वह रोहित की संलिप्तता से इनकार करता है.
दक्ष को लेकर भाग जाएगी अभीरा
अभीरा ये सब बर्दाशत नहीं कर पाती और बेहोश होकर गिर जाती है. कावेरी, अरमान की इस हरकत की वजह से उसे थप्पड़ मारती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रूही, दक्ष को पाकर काफी खुश हो जाती है. अभीरा ये सच स्वीकार नहीं कर पाएगी और दक्ष को लेकर भाग जाएगी. रूही को पता चलेगा कि अभीरा, दक्ष को लेकर पोद्दार हाउस छोड़कर चली गई है. वह बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है. रूही, अरमान को दक्ष को लेकर आने के लिए कहेगी.