Yogesh Mahajan Death: टेलीविजन और मराठी फिल्म अभिनेता योगेश महाजन का 19 जनवरी, 2025 को अचानक हृदय गति रुकने से दुखद निधन हो गया. वह पॉपुलर टीवी शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव में नजर आते थे. एक्टर जब शूटिंग के लिए नहीं पहुंचे, तब उनके बारे में सूचना जुटाने की कोशिश की गई. जिसके बाद पता चला कि वह अपने उमरगांव के फ्लैट में बेहोश पड़े हुए हैं. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
योगेश महाजन की मौत से उनके को-स्टार्स हैं दुखी
योगेश महाजन की अचानक हुई मौत पर उनके को-स्टार्स और फैंस ने दुख व्यक्त किया. आकांक्षा रावत ने अपना दुख शेयर करते हुए कहा कि वह जिंदा दिन इंसान थे. हमने एक साथ से अधिक समय तक साथ काम किया है. उनके अचानक चले जाने से काफी दुख हुआ है. भगवान उनकी फैमिली को यह क्षति बर्दाशत करने की शक्ति दे.
कब होगा योगेश का अंतिम संस्कार
योगेश की सह-कलाकार सुजैन बर्नर्ट ने भी एक्टर के मौत पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती…इतना अद्भुत इंसान और अभिनेता…हमारे बीच अब नहीं रहा. वह काफी पॉजिटिव रहने वाले इंसान थे. ओम शांति मेरे दोस्त और उसके परिवार के लिए बहुत खेद है.” उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनका सात साल का बेटा है. वहीं एक्टर का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी -2 श्मशान में होगा.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं योगेश महाजन
योगेश का जन्म सितंबर 1976 को एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में खुद के दम पर अपनी पहचान बनाई है. उनका कोई गॉडफादर नहीं था. एक्टर सीरियल ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ में शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे. योगेश महाजन को ‘मुंबईचे शहाणे’ और ‘समसाराची माया’ जैसी मराठी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था.
यह भी पढ़ें- Fact Check: राशा थडानी इस क्रिकेटर को कर रही डेट? जान लें उनके बॉयफ्रेंड का नाम