Armaan Malik on rejecting Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 हर दिन के साथ मजेदार होते जा रहा है. शो को बराबर टीआरपी मिल रही है, क्योंकि यहां हर दिन प्रतियोगियों के बीच जमकर लड़ाईयां देखने को मिल रही है. जहां इस सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग ढोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन , अरुण श्रीकांत, सना रईस खान और सोनिया बंसल ने धमाकेदार एंट्री ली है. हालांकि जिस कंटेस्टेंट का फैंस इंतजार कर रहे थे वो थे मशहूर य़ूट्यूबर अरमान मलिक. कई महीनों से खबरें आ रही थी कि यूट्यूबर सलमान खान के रियालिटी शो का हिस्सा बनेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने एंट्री नहीं ली. बाद में खबरें चल रही थी कि हो सकता है कि वह वाइल्डकार्ड के तौर पर जाए. लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. अब स्टार ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही कारण भी बताया.
अरमान मलिक ने क्यों बिग बॉस 17 में नहीं ली एंट्री
दरअसल अरमान मलिक को अक्सर अपने ब्लॉग्स में बिग बॉस को लेकर हिंट देते देखा गया. उन्होंने बताया कि उन्हें जब मौका मिलेगा, तो वह जरूर जाएंगे. हालांकि अभी वह अपने पत्नी और बच्चों को टाइम देना चाहते हैं. इसलिए सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए. साथ ही कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट्स भी है, जिसे वह बीच में नहीं छोड़ सकते हैं. ऐसे में आगे वह भविष्य में बिग बॉस से जरूर जुड़ना चाहेंगे और अपनी पर्सनैलिटी को दुनिया के सामने दिखाना चाहेंगे.
बिग बॉस ओटीटी 2 को अरमान ने किया था रिजेक्ट
दरअसल भारती सिंह के टॉक शो पर अरमान मलिक ने खुलासा किया था कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इस रिजेक्ट कर दिया था. अरमान ने कहा, जी हां मुझे बिग बॉस ओटीटी का ऑफर पहले आया था. लेकिन उस वक्त गोलू की डिलीवरी हुई थी और पायल प्रेग्नेंट थी, तो मैं छोड़कर नहीं जा पाया. उन्होंने कहा, पैसे तो बहुत कमा लूंगा, लेकिन घरवालें पहले आएंगे. इसके बाद अरमान से भारती ने पूछा कि क्या अगर अब बिग बॉस में एंट्री मिली तो आप जाओगे. इसपर अरमान ने कहा कि बिल्कुल में जाऊंगा और बिग बॉस के सफर को अच्छे से बिताऊंगा, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म से लोग असली संदीप को जानेंगे और मैं अपने रियल साइड को भी दिखाना चाहता हूं. भारती ने पूछा कि आप अकेले या पत्नियां भी साथ होंगी. इसपर यूट्यूबर ने कहा कि पायल और कृतिका में से कोई एक मेरे साथ चल सकती है. एक को बच्चे संभालने होंगे.
अरमान मलिक के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप
अरमान मलिक एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वैसे तो उनका असली नाम संदीप है, लेकिन उनका जन्म 15 दिसंबर 1988 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. जब लोगों को उनकी दोनों पत्नियों के बारे में पता चला तो उन्हें प्रसिद्धि मिलने लगी. वह अक्सर ऐसे वीडियो बनाते हैं जिससे आम जनता भड़क जाती है और कई विवादों में उनका नाम अक्सर आता रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका एक भाई है जिसका नाम कुलदीप है और उनकी बहनें भी हैं. अरमान ने अक्टूबर 2011 में पायल से शादी की और पायल से उनका एक बेटा है जिसका नाम चिरायु मलिक है. फिर अरमान मलिक ने 13 अक्टूबर, 2018 को कृतिका मलिक से शादी कर ली. कृतिका पायल की दोस्त थी और वह पायल से मिलने उनके घर आई थी, उसे अरमान से प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली. आज पायल और कृतिका एक साथ एक ही घर में रहती हैं. अरमान और उनकी पहली पत्नी पायल का एक बेटा है जिसका नाम चिरायु मलिक है. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया और 20 दिन बाद उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. यूट्यूबर अरमान मलिक अब चार बच्चों के पिता हैं.