17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूट्यूबर Armaan Malik इस पत्नी संग Bigg Boss 17 में लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री! बोले- इसको जिस तरह…

Armaan Malik wildcard Bigg Boss 17: यूट्यूब पर फेमस अरमान मलिक एक जाना माना चेहरा हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. बीते दिनों ऐसी खबरें चल रही थी, कि वो बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगे. अब खूद अरमान ने इनसब रूमर्स की सच्चाई बताई है.

Armaan Malik wildcard entry in Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 हर गुजरते दिन के साथ काफी धमाकेदार होता जा रहा है. शो को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. आए दिन प्रतियोगियों को मारपीट और बहस करते हुए देखा जाता है. शो ने दर्शकों को टीवी से बांध रखा है और इधर प्रतियोगी भी अपने कंटेंट और क्यूटनेस से सभी का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शो में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अनुराग डोभाल, मन्नारा चोपड़ा, नील भट्ट, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, सनी आर्य जैसे सेलेब्स धमाल मचा रहे हैं. बीते दिनों दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी. जिसमें समर्थ जुरैल और मनस्वी ममगाई शामिल है. हालांकि जिस कंटेस्टेंट का फैंस इंतजार कर रहे थे वो थे मशहूर य़ूट्यूबर अरमान मलिक. उनके बिग बॉस में आने की चर्चा जोरो पर थी. स्टार को अपने ब्लॉग्स में भी कई बार बोलते हुए सुना गया था कि वह सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे. लेकिन जब शो की शुरुआत हुई, तो उन्होंने एंट्री नहीं ली. बीते एक वीडियो में पायल ने बताया था कि हम जल्द ही इसके बारे में खुलासा करेंगे.

अरमान मलिक ने अपनी स्ट्रगल जर्नी को लेकर की ये बात

अब अरमान मलिक ने भारती सिंह के शो पर बिग बॉस 17 के ऑफर को लेकर बात की. दरअसल भारती सिंह के टॉक शो में अरमान को अपनी दोनों पत्नियों के साथ आते देखा गया. कृतिका और पायल के साथ उन्होंने अपनी स्ट्रगल जर्नी और कैसे दोनों शादियां की, इसपर कई तरह के चर्चे गए. एक वक्त तो ऐसा आया, जब पायल इमोशनल हो गई और रोने लगी. जिसके बाद माहौल को ठंडा करने के लिए हर्ष और भारती ने बिग बॉस के बारे में पूछा. जिसपर अरमान ने जवाब दिया कि जी हां मुझे बिग बॉस ओटीटी का ऑफर पहले आया था. लेकिन उस वक्त गोलू की डिलीवरी हुई थी और पायल प्रेग्नेंट थी, तो मैं छोड़कर नहीं जा पाया. उन्होंने कहा, पैसे तो बहुत कमा लूंगा, लेकिन घरवालें पहले आएंगे.

वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे अरमान मलिक

इसके बाद अरमान से भारती ने पूछा कि क्या अगर अब बिग बॉस में एंट्री मिली तो आप जाओगे. इसपर अरमान ने कहा कि बिल्कुल में जाऊंगा और बिग बॉस के सफर को अच्छे से बिताऊंगा, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म से लोग असली संदीप को जानेंगे और मैं अपने रियल साइड को भी दिखाना चाहता हूं. भारती ने पूछा कि आप अकेले या पत्नियां भी साथ होंगी. इसपर यूट्यूबर ने कहा कि पायल और कृतिका में से कोई एक मेरे साथ चल सकती है. एक को बच्चे संभालने होंगे. इस बात के बाद सोशल मीडिया पर फैंस क्यास लगाने लगे कि पायल और अरमान बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री जरूर लेंगे.

कौन हैं अरमान मलिक

अरमान मलिक को टिकटॉक पर प्रसिद्धि मिलनी शुरू हुई, जहां उनके लगभग 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बाद में जब टिकटॉक बैन हो गया तो उन्होंने फैमिली फिटनेस नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और आज उनके लगभग 11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मलिक परिवार के लगभग हर सदस्य के पास एक यूट्यूब चैनल है, और कुल मिलाकर, उनके पास सात सक्रिय चैनल हैं, जहां वे नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते हैं. अरमान मलिक के नाम से एक यूट्यूब चैनल है, जहां उनके लगभग 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, और फिर उनके पास लगभग 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर 1 रिकॉर्ड्स नाम से एक और चैनल है. अरमान मलिक की पत्नियों का टॉक विद पायल एंड कृतिका नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके 234K सब्सक्राइबर हैं. उनके बेटे के पास “चिरायु पायल मलिक” और “चिरायु मलिक शॉट्स” नाम से 2 यूट्यूब चैनल भी हैं और दोनों चैनलों के संयुक्त रूप से लगभग 4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

अरमान मलिक नेटवर्थ

अरमान मलिक के पास आलीशान घर और कारें हैं और मीडिया के मुताबिक उनकी नेट वर्थ लगभग 15 करोड़ है. अरमान मलिक की आय का प्रमुख स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग है. उनके परिवार के पास 7 यूट्यूब चैनल भी हैं, जहां वे नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते हैं. इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह एक जिमनेजियम के मालिक भी हैं. उनका जीवन उतार-चढ़ाव और विवादों से भरा रहा है. जब उन्होंने अपनी पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त से दूसरी शादी की तो काफी हंगामा हुआ. मलिक ने 2011 में पायल मलिक से शादी की. दोनों का एक बेटा चिरायु मलिक है. 2018 में उन्होंने अपनी पत्नी की दोस्त कृतिका से शादी कर ली. मलिक एक बैंक में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात पायल से हुई. मलिक ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने खुद पायल (पहली पत्नी) को कृतिका के साथ रिलेशनशिप में होने के बारे में बताया था. उस वक्त पायल से उनके रिश्ते खराब हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें