रणवीर इलाहाबादिया के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर ने माता-पिता को लेकर ऐसा कमेंट किया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई राज्यों में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है. यहां तक कि सूचना एवं प्रसारण अधिकारी के अनुसार, रणवीर के विवादास्पद एपिसोड ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को सरकार ने भारत में यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया है. कई सेलेब्स, राजनेता रणवीर के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक तरफ रणवीर को हर कोई खरी-खोटी सुना रहे हैं. तो दूसरी तरफ यूट्यूबर ध्रुव राठी ने कहा कि, जो आज बेतुके कॉमेडी के नाम पर किया जा रहा है, वह पूरी तरह से बकवास है.
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने लिखा- जिस तरह से राजनेता…
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने एक्स पर लिखा, हो सकता है कि मैं रणवीर या समय के कंटेंट को पसंद न करूं या उससे सहमत न होऊं, लेकिन जिस तरह से राजनेता, मीडिया एंकर, पुलिस और पूरी मशीनरी उन्हें परेशान कर रही है, वह अस्वीकार्य, गलत और बहुत ही संदिग्ध है. ऐसा लग रहा है कि यह वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने और खतरनाक सेंसरशिप लाने का एजेंडा है. कल, मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की खबर को समाचार चैनलों से पूरी तरह से बंद कर दिया गया.”
ध्रुव राठी बोले- इंडियाज गॉट लेटेंट जैसे शो…
ध्रुव राठी ने एक और ट्वीट में लिखा, ”मैं हमेशा से ही गाली-गलौज और अभद्र भाषा के खिलाफ रहा हूं. मैंने जो 1000 से अधिक वीडियो, शॉर्ट्स और रील्स बनाए हैं, उनमें आप किसी के लिए भी एक भी गाली नहीं पाएंगे. आजकल डैंक कॉमेडी के नाम पर जो हो रहा है, वह सिर्फ बकवास है. इसका एकमात्र मकसद दर्शकों को चौंकाना और घिनौना महसूस कराना है, ताकि ज्यादा व्यूज मिल सकें. यह हमारे युवाओं के नैतिक विकास पर बुरा असर डाल रहा है. हालांकि, सरकार से इस पर बैन लगाने की मांग करना सही हल नहीं है, क्योंकि इससे सख्त सेंसरशिप शुरू हो सकती है. इसके बजाय हमें कंटेंट क्रिएटर्स पर दबाव बनाना चाहिए कि वे बेहतर और जिम्मेदार कॉन्टेंट बनाएं.”