Cristiano Ronaldo 200th Match: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मंगलवार 20 जून को आइसलैंड के खिलाफ यूरोपियन चैंपियनशिप 2024 के क्वालिफाइंग मुकाबले में इस खास मुकाम को हासिल किया. रोनाल्डो ने इस मैच में विजयी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई और इस खास रिकॉर्ड का जश्न मनाया.
इस मुकाबले से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गीनिज वर्ल्ड रिकॉर्डस की तरफ से भी सम्मानित किया गया. रोनाल्डो ने इसी साल सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले कुवैत के बादर अल-मुतावा के 196 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. रोनाल्डो ने आइसलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 89वें मिनट में गोल करने के बाद अपने स्वाभाविक अंदाज में इस दोहरी खुशी का जश्न भी मनाया. 38 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने डेब्यू के लगभग 20 साल के बाद अपने 200 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मुकाबले पूरे किए हैं. वहीं रोनाल्डो के नाम पर 123 अंतरराष्ट्रीय गोल अब तक दर्ज हैं. रोनाल्डो ने भी अपने 200वें मैच को लेकर यूईएफए की वेबसाइट को दिए बयान में इसे अविश्वसनीय उपलब्धि बताया.
Congratulations @Cristiano 👏👏👏https://t.co/yZ0RqbRHTg https://t.co/jG02BAeb87
— Guinness World Records (@GWR) June 21, 2023
200… TWO HUNDRED! 🤯
🇵🇹 @Cristiano Ronaldo reaches a double century of appearances for @selecaoportugal.
Incredible🙌#EURO2024 pic.twitter.com/HJSnnXxOub
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) June 20, 2023
अपने 200वें मैच में जीत दर्ज करने के बाद रोनाल्डो ने कहा, ‘मेरे लिए यह अविश्वसनीय उपलब्धि है. यह शानदार है. फिर विजयी गोल दागा, जो कि ज्यादा खास है. हम ज्यादा अच्छा नहीं खेले, लेकिन खेल में ऐसा होता है. मगर हमने गोल दागा और मेरे विचार में हम इसके हकदार हैं. मैं बहुत खुश हूं कि 200 मैच खेले, लेकिन यह जीत मेरे लिए काफी यादगार रहेगी.’
सबसे ज्यादा मैच की बात करें तो रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर कुवैत के बदर अल मुतावा हैं. उन्होंने 196 मैच खेले हैं. मेसी 175 मैचों के साथ लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं, जबकि भारत के सुनील छेत्री ने 137 मैच खेले हैं. अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में रोनाल्डो के बाद ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली डेई का नाम आता है. उन्होंने 148 मैचों में 109 गोल दागे थे. पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था.
Also Read: IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, 5 साल बाद होगी कड़ी टक्कर