FIFA Women’s World Cup Live Streaming Details: महिला फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज से होने वाला है. फीफी वर्ल्ड कप का यह नौवां एडिशन होगा. फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास है. यह पहली बार है जब महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी दो देशों के पास संयुक्त रूप से है. फीफा वर्ल्ड कप का आगाज आज ऑकलैंड के ईडन पार्क से होगा. पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में फुटबॉल के इस महाकुंभ के शुरू होने से पहले आज हम आपको बताएंगे कि भारत में इस विश्व कप को आप कैसे देख सकते हैं.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
फीफा महिला वर्ल्ड कप का पहला मैच न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. इस बार फैंस वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकते हैं. वहीं मोबाइल पर भी वर्ल्ड कप का आनंद उठाया जा सकता है. दरअसल, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी.
मेजबान न्यूजीलैंड के सामने नॉर्वे की मजबूत चुनौती
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाएगा. मेजबान न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा. क्योंकि नॉर्वे की महिला टीम अपने शानदार और आक्रमक फुटबॉल खेलने के लिए जानी जाती है. नॉर्वे 1995 में वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम को देखें तो उनका इस साल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. कीवी टीम ने इस साल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें न्यूजीलैंड महिला फुटबॉल टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
32 टीमें पहली बार ले रही हैं हिस्सा
विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार वर्ल्ड कप में आयरलैंड पहली बार दमखम दिखाते हुए मैदान पर नजर आएगी. वहीं 32 टीमों की बात करें तो इन्हें 4-4 टीमों के साथ 8 ग्रुपों में बांटा गया है. इन 8 ग्रुपों की प्रत्येक टॉप 2 टीम राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगी. राउंड ऑफ 16 से नॉकआउट के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमें तय होंगी. महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों को मिलाकर कुल 64 मुकाबले होंगे. यह 64 मैच 9 स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन, डुनेडिन और हैमिल्टन में मैच होंगे.
1 महीने तक चलेगा फुटबॉल का महकुंब
महिला फुटबॉल का महाकुंभ यानि फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 एक महीने तक चलेगा. इसकी शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है. वहीं इसका खिताबी मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा.
पहली बार 2 देश मिलकर कर रहे मेजबानी
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार है जब 2 देश मिलकर इसकी मेजबानी कर रहे हैं. इस बार इसका आयोजन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मिलकर कर रहे हैं. इससे पहले हमेशा से वर्ल्ड कप की मेजबानी एक देश के पास रही है. मेजबानी होने के साथ-साथ न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के ऊपर इस बार वर्ल्ड कप जीतने का भी दवाब ज्यादा है.
महिला वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
गुरुवार, 20 जुलाई
ग्रुप ए: न्यूजीलैंड बनाम नॉर्वे
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड
शुक्रवार, 21 जुलाई
ग्रुप बी: नाइजीरिया बनाम कनाडा
ग्रुप ए: फिलीपींस बनाम स्विट्जरलैंड
ग्रुप सी: स्पेन बनाम कोस्टा रिका
शनिवार, 22 जुलाई
ग्रुप ई: संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम वियतनाम
ग्रुप सी: जाम्बिया बनाम जापान
ग्रुप डी: इंग्लैंड बनाम हैती
ग्रुप डी: डेनमार्क बनाम चीन
रविवार, 23 जुलाई
ग्रुप जी: स्वीडन बनाम दक्षिण अफ्रीका
ग्रुप ई: नीदरलैंड बनाम पुर्तगाल
ग्रुप एफ: फ्रांस बनाम जमैका
सोमवार, 24 जुलाई
ग्रुप जी: इटली बनाम अर्जेंटीना
ग्रुप एच: जर्मनी बनाम मोरक्को
ग्रुप एफ: ब्राजील बनाम पनामा
मंगलवार, 25 जुलाई
ग्रुप एच: कोलंबिया बनाम दक्षिण कोरिया
ग्रुप ए: न्यूजीलैंड बनाम फिलीपींस
ग्रुप ए: स्विट्ज़रलैंड बनाम नॉर्वे
बुधवार, 26 जुलाई
ग्रुप सी: जापान बनाम कोस्टा रिका
ग्रुप सी: स्पेन बनाम जाम्बिया
ग्रुप बी: कनाडा बनाम आयरलैंड
गुरुवार, 27 जुलाई
ग्रुप ई: संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम नीदरलैंड
ग्रुप ई: पुर्तगाल बनाम वियतनाम
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया बनाम नाइजीरिया
शुक्रवार, 28 जुलाई
ग्रुप जी: अर्जेंटीना बनाम दक्षिण अफ्रीका
ग्रुप डी: इंग्लैंड बनाम डेनमार्क
ग्रुप डी: चीन बनाम हैती
शनिवार, 29 जुलाई
ग्रुप जी: स्वीडन बनाम इटली
ग्रुप एफ: फ्रांस बनाम ब्राजील
ग्रुप एफ: पनामा बनाम जमैका
रविवार, 30 जुलाई
ग्रुप एच: दक्षिण कोरिया बनाम मोरक्को
ग्रुप एच: जर्मनी बनाम कोलंबिया
ग्रुप ए: स्विट्जरलैंड बनाम न्यूजीलैंड
ग्रुप ए: नॉर्वे बनाम फिलीपींस
सोमवार, 31 जुलाई
ग्रुप सी: जापान बनाम स्पेन
ग्रुप सी: कोस्टा रिका बनाम जाम्बिया
ग्रुप बी: कनाडा बनाम ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप बी: आयरलैंड बनाम नाइजीरिया
मंगलवार, 1 अगस्त
ग्रुप ई: पुर्तगाल बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप ई: वियतनाम बनाम नीदरलैंड
ग्रुप डी: चीन बनाम इंग्लैंड
ग्रुप डी: हैती बनाम डेनमार्क
बुधवार, 2 अगस्त
ग्रुप जी: अर्जेंटीना बनाम स्वीडन
ग्रुप जी: दक्षिण अफ्रीका बनाम इटली
ग्रुप एफ: पनामा बनाम फ्रांस
ग्रुप एफ: जमैका बनाम ब्राजील
गुरुवार, 3 अगस्त
ग्रुप एच: दक्षिण कोरिया बनाम जर्मनी
ग्रुप एच: मोरक्को बनाम कोलंबिया
शनिवार, 5 अगस्त
मैच 49: 1ए बनाम 2सी
मैच 50: 1सी बनाम 2ए
रविवार, 6 अगस्त
मैच 51: 1ई बनाम 2जी
मैच 52: 1जी बनाम 2ए
सोमवार, 7 अगस्त
मैच 53: 1डी बनाम 2बी
मैच 54: 1बी बनाम 2डी
मंगलवार, 8 अगस्त
मैच 55: 1एच बनाम 2एफ
मैच 56: 1एफ बनाम 2एच
शुक्रवार, 11 अगस्त
QF1: W49 बनाम W51
QF2: W50 बनाम W52
शनिवार, 12 अगस्त
QF3: W53 बनाम W55
QF4: W54 बनाम W56
मंगलवार, 15 अगस्त: एसएफ1: क्यूएफ1 बनाम क्यूएफ2
बुधवार, 16 अगस्त: एसएफ2: क्यूएफ3 बनाम क्यूएफ4
शनिवार, 19 अगस्त: तीसरे स्थान का मैच
रविवार, 20 अगस्त: फाइनल
Also Read: FIFA Women’s World Cup 2023: महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज आज से, जानिए इससे जुड़ी A to Z जानकारी