22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pele on FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन पर पेले ने दी बधाई, बोले- ‘माराडोना मुस्करा रहे होंगे’

Pele on FIFA WC 2022 Argentina: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में फ्रांस को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई देते हुए कहा कि 'डिएगो माराडोना मुस्करा रहे होंगे.'

Pele on FIFA WC 2022: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले (Pele) ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुई रोमांचक भिड़ंत को फुटबॉल की जीत बताया. फाइनल मुकाबले के बाद पेले ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लियोनल मेसी और एमबापे दोनों की खासा तारिफ की और क्रोएशिया टीम का भी जिक्र किया. आखिरी में उन्होंने अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर लिखा कि यह देखकर माराडोना मुस्करा रहे होंगे.

डिएगो अब मुस्कुरा रहे होंगे: पेले

पेले ने अर्जेंटीना को जीत की बधाई देते हुए लिखा, ‘हमेशा की तरह आज भी फुटबॉल ने आकर्षक अंदाज में अपनी कहानी बताना जारी रखा. मेसी ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता, जिसके वह योग्य भी थे. माय डियर एमबापे ने फाइनल में चार गोल किए. हमारे खेल के भविष्य के लिए इस तरह के खेल को देखना एक उपहार की तरह था. मैं यहां मोरक्को को उनके अविश्वसनीय अभियान के लिए बधाई देना भी नहीं भूलूंगा. अफ्रीका को चमकते देखना शानदार रहा. बधाई हो अर्जेंटीना! निश्चित तौर पर डिएगो अब मुस्कुरा रहे होंगे.’

Also Read: FIFA World Cup जीतने के बाद मेसी ने ड्रेसिंग रूम में की जमकर मस्ती, खिलाड़ियों के साथ ऐसे मनाया जश्न VIDEO
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीती वर्ल्ड कप ट्रॉफी

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में फ्रांस को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. इससे पहले 1986 में अर्जेंटीना चैंपियन बनी थी. अब 36 साल बाद उसके हिस्से यह ट्रॉफी आई है. कतर में हुए इस वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया. बता दें कि इस मुकाबले में निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था. अतिरिक्त समय में मुकाबला 3-3 से बराबरी पर खत्म हुआ था. इसी के साथ मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने का अपना सपना पूरा कर लिया. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे लियोनेल मेसी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गयी जिससे वह 2014 में चूक गये थे. डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को दूसरी बार विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें