26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: ‘हिंसा ने मेरा सब कुछ छीना लिया..’, स्टार भारतीय फुटबॉलर का छलका दर्द

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में भारतीय फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह का घर जला दिया गया और उनके गांव को तबाह कर दिया. उनकी अब तक की कमाई जलकर राख हो गई. यहां तक कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत से जो टर्फ बनाई थी, उसे भी जला दिया गया है.

Chinglensana Singh On Manipur Violence: मणिपुर हिंसा ने पूरे देश को हिला के रख दिया है. राज्य में करीब 3 महीने में चल रही जातीय हिंसा में 150 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि हजारों लोग घायल हुए. इस हिंसा ने भारतीय फुटबॉलर को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. भारतीय फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह भी इस हिंसा से बुरी तरह प्रभावित हुए. उनकी अब तक की कमाई जलकर राख हो गई. उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया. खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत से जो टर्फ बनाई थी, उसे भी जला दिया गया है. इस हिंसा में उनका परिवार किसी तरह बच पाया और वो अब राहत केंद्र में रह रहे हैं.

चिंगलेनसाना सिंह ने मणिपुर हिंसा को लेकर बयां किया अपना दर्द

चिंगलेनसाना सिंह मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के खुमुजामा लेकेई के रहने वाले हैं. जब यह दुखद वाकया हुआ तब चिंगलेनसाना हैदराबाद एफसी टीम के साथ केरल के कोझिकोड में थे. अब चिंगलेनसाना सिंह ने मणिपुर की हिंसा को लेकर अपना दर्द बयां किया है. चिंगलेनसाना ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘इसने हमारे से सब कुछ छीन लिया, हमने जो भी कमाया था, हमारे पास जो भी था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने खबर सुनी कि हमारा घर जला दिया गया है और इसके बाद चुराचांदपुर में मैंने जो फुटबॉल टर्फ बनायी थी उसे जला दिया गया. यह दिल तोड़ने वाला था. मैंने युवा खिलाड़ियों को मंच मुहैया कराने का बड़ा सपना देखा था लेकिन यह छीन लिया गया. भाग्य से मेरा परिवार हिंसा से बच गया और उन्हें राहत केंद्र में रखा गया.’

मां रो रही थीं और पीछे से गोलियों की आवाज आ रही थी

चिंगलेनसाना सिंह हिंसा की खबरें सामने आने के बाद काफी चिंतित थे. उन्होंने तुरंत अपनी फैमिली को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. चिंगलेनसाना को जल्द ही पता चल गया कि राज्य में 3 मई को शुरू हुई हिंसा में वह अपना घर खो चुके हैं. थोड़ी देर की कोशिश के बाद चिंगलेनसाना अंततः अपनी मां से संपर्क करने में कामयाब रहे. उनकी मां रो रही थीं और पीछे से गोलियों की आवाज भी आ रही थी. ऐसे में उन्होंने तुरंत परिवार से मिलने के लिए मणिपुर जाने का फैसला किया.

वह अब और देर नहीं कर सकता था क्योंकि तब तक हिंसा ने उनका घर नष्ट कर दिया था, उनके गांव को तबाह कर दिया था और महत्वाकांक्षी फुटबॉलरों के सपनों को पंख देने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. केवल उनका परिवार ही जीवित था. अपने परिवार के साथ रहते हुए राहत महसूस कर रहे चिंगलेनसाना अब बेहद परेशान करने वाले अनुभव से उबरने और नए सिरे से शुरुआत करने के तरीकों के बारे में सोच रहे हैं.

चिंगलेनसाना ने 2021 में किया था डेब्यू

27 साल के चिंगलेनसाना ने भारतीय फुटबॉल टीम के लिए 11 मुकाबले खेले हैं. चिंगलेनसाना एक डिफेंडर हैं और वह सेंटर बैक पोजीशन पर खेलते हैं. चिंगलेनसा ने 25 मार्च 2021 को मालदीव के खिलाफ मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनका डेब्यू मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था.

Also Read: Ashes 2023: रोमांचक हुआ आखिरी टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया जीत से 249 रन दूर, इंग्लैंड को 10 विकेट की दरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें