20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस टीम पर हमला करने वाला भाकपा माओवादी मुन्ना नगेसिया गिरफ्तार

Jharkhand News: गिरफ्तार माओवादी ने बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र से नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान से लौटने के दौरान बारूदी सुरंग बिछाकर विस्फोट किया था. इसमें छह जवान शहीद हो गए थे. पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा दे रहा था.

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में सीआरपीएफ की 172 बटालियन और गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वर्ष 2018 में भंडरिया थाना क्षेत्र के खपरी महुआ गांव में बारूदी सुरंग विस्फोट में शामिल भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य को मुन्ना नगेसिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादी का नाम मुन्ना नगेसिया उर्फ ललित नगेसिया है. वह झारखंड की सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के पीपरढाबा गांव का रहने वाला है. गढ़वा के भंडरिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर रंका एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक ने ये जानकारी दी.

पुलिस के हत्थे चढ़ा माओवादी मुन्ना नगेसिया

झारखंड की गढ़वा पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बारूदी सुरंग विस्फोट मामले में आरोपी नक्सली मुन्ना नगेसिया को धर दबोचा. सीआरपीएफ-172 बटालियन एवं गढ़वा पुलिस को इसके संदर्भ में गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य मुन्ना नगेसिया को बड़गड़ ओपी के नीच कुल्ही गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार माओवादी ने वर्ष 2018 में बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र से नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान से लौटने के दौरान खपरी महुआ में बारूदी सुरंग बिछाकर विस्फोट किया था. इसमें छह जवान शहीद हो गए थे. तब से पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन वह तीन वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

Also Read: माओवादी प्रतिरोध दिवस: झारखंड बंद से पहले नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टावर, सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस
गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गढ़वा के भंडरिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर रंका एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक ने जानकारी दी कि गढ़वा एसपी के नेतृत्व में लातेहार और गढ़वा में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया था. इसमें गढ़वा- लातेहार जिले के एसपी शामिल भी हुए थे. इसमें भाकपा माओवादियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर पुलिस टीम पर हमला बोला था. विस्फोट की इस घटना में पुलिस के छह जवान शहीद हो गये थे. पुलिस घटना में शामिल माओवादियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही थी. जैसे ही सीआरपीएफ और पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल एक माओवादी कुल्ही आने वाला है. पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Jharkhand News: जमशेदपुर के सहारा सिटी में नाबालिग से गैंगरेप मामले में 3 दोषियों को 25 साल सश्रम कारावास

रिपोर्ट: संतोष वर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें