Jharkhand News, Garhwa News, श्री बंशीधर नगर (विनोद ठाकुर) : गढ़वा जिले की श्री बंशीधर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर श्री बंशीधर महोत्सव कराने का अनुरोध किया है. सीएम को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि पूर्व की रघुवर दास की सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 में श्री बंशीधर महोत्सव की शुरुआत की गयी थी. कोरोना के कारण पिछले वर्ष आयोजन नहीं हो सका था. आपको बता दें कि देश-विदेश के श्रद्धालु यहां 32 मन शुद्ध सोने की भगवान बंशीधर की प्रतिमा का दर्शन करने आते हैं.
सीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि श्री कृष्ण की नगरी श्री बंशीधर नगर के वार्ड नंबर 11 में 32 मन शुद्ध सोने की भगवान बंशीधर की प्रतिमा स्थापित है. यहां देश के कोने-कोने के श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं और भगवान बंशीधर जी की सोने की प्रतिमा देख गदगद हो जाते हैं. उन्होंने कहा है कि बंशीधर जी की ख्याति देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है.
श्री बंशीधर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने कहा है कि पूर्व की रघुवर दास सरकार ने वर्ष 2017 और वर्ष 2018 में बंशीधर महोत्सव का आयोजन कराया था, लेकिन वर्ष 2019-20 में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका था. इससे पलामू प्रमंडलवासियों के साथ साथ सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के इलाकों के श्रद्धालुओं में काफी मायूसी थी. नगर पंचायत अध्यक्ष ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन कराने का अनुरोध किया है, ताकि लोगों की आस्था बढ़ने के साथ-साथ बंशीधर जी की ख्याति दूर दूर तक फैल सके.
Posted By : Guru Swarup Mishra