11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News :झारखंड के मुस्कैनी पहाड़ पर पोटाश का भंडार, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वे में हुआ खुलासा

गढ़वा जिले के भवनाथपुर के मुसकैनिया पहाड़ पर मिले पोटाश के भंडार से जुड़ी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गयी है. जियोलॉजिकल विभाग के द्वारा भवनाथपुर के रपुरा, कवलदाग, करमाही, फुलवार, मुस्कैनिया पहाड़, मकरी, बरवारी आदि जगहों पर खनिज संपदा के लिए सर्वे कार्य चल रहा था.

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (विजय सिंह) : झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया सर्वे कर रहा है. ड्रिलिंग के माध्यम से हो रहे इस सर्वे के बाद भवनाथपुर के मुस्कैनी पहाड़ में पोटाश के भंडार होने का पता चला है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी है. भूतत्व विभाग के निदेशक विजय ओझा ने इसकी पुष्टि की है.

पोटाश (पोटाशियम हाइड्रॉक्साइड) का उपयोग मुख्यतः कृषि कार्य में बतौर खाद के रूप में होता है. वहीं इसका थोड़ा बहुत इस्तेमाल साबुन या डिटर्जेंट पाउडर बनाने में भी किया जाता है. झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर क्षेत्र के मकरी, मुसकैनिया पहाड़, सिंघिताली, बरवारी व गडेरियाडीह को चिह्नित कर 25 दिसंबर 2020 से इन क्षेत्रों में ड्रिलिंग का कार्य चल रहा था.

Also Read: Jharkhand News : एयर इंडिया की रांची-हैदराबाद विमान सेवा आज से शुरू, हफ्ते में कितने दिन उड़ान भरेगा विमान

यह काम माइनिंग एसोसिएशन प्राइवेट आसनसोल (कोलकाता) ने किया जबकि सर्वे का कार्य जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने किया है. इन जगहों में करीब 20 प्वाइंट पर ड्रिलिंग किया गया था. ड्रिलिंग के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने मुसकैनिया पहाड़ तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फॉस्फेट नामक खनिज के अकूत भंडार होने की संभावना जतायी थी, लेकिन सर्वे के बाद अधिकारियों ने यहां पोटाश होने की पुष्टि की है.

Also Read: School Reopen : झारखंड में आज से खुल गये क्लास 6 से ऊपर के प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल कब खुलेंगे

झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर के मुसकैनिया पहाड़ पर मिले पोटाश के भंडार से जुड़ी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गयी है. जियोलॉजिकल विभाग के द्वारा भवनाथपुर के रपुरा, कवलदाग, करमाही, फुलवार, मुस्कैनिया पहाड़, मकरी, बरवारी आदि जगहों पर पिछले तीन वर्षों से खनिज संपदा के लिए सर्वे कार्य चल रहा था.

Also Read: Pitru Paksha 2021 : पितृ पक्ष आज से शुरू, कल से होगा पितृ पक्ष का तर्पण, पितरों के तर्पण का ये है महत्व

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें