Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (मुकेश तिवारी) : झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव में शुक्रवार की देर रात जमीन विवाद में 40 वर्षीय गोपाल सिंह नामक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारने के बाद भी आरोपियों ने धारदार हथियार से मृतक के गर्दन पर वार किया. इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये हैं. घटना के बाद सूचना मिलते ही रमकंडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुये शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा भेज दिया.
बताया जाता है कि गोतिया के बीच वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. हरहे गांव निवासी मृतक गोपाल सिंह अपने घर के समीप खेत से तिल फसल काट कर शुक्रवार की शाम करीब छह बजे गांव के ही चौक पर एक होटल में नाश्ता करने गया था. नाश्ता कर वापस लौटने के समय टेम्पू में छिपे आरोपियों ने पीछे से एक गोली मारी, वहीं गोली लगने के बाद उसके मुड़ते ही दोबारा उसके पेट में भी गोली मार दी. दो गोली लगने के बाद बेसुध सड़क पर गिरने के बाद धारदार हथियार से भी शरीर के ऊपरी हिस्से में वार किया गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक के पुत्र छोटेलाल सहित अन्य परिजनों ने बताया कि होटल से नाश्ता कर लौटने के दौरान पहले से घात लगाकर सभी आरोपी बैठे थे. उसके गोतिया के शोभनाथ सिंह व सत्यानंद सिंह सहित अन्य लोगों ने मिलकर गोली मार दी. बताया कि चौक पर भीड़ के बावजूद गोली मारने के बाद टांगी से गर्दन पर वार कर सभी लोग फरार हो गये. घटना के दौरान गांव में देसी कट्टा से लगातार तीन फायर होने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भीड़ जुटने की बजाय भय से एक भी लोग नही पहुंच रहे थे. वहीं गोली की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों में ही दुबके रह गये. कुछ घंटों बाद पुलिस के पहुंचने के बाद लोग अपने घरों से निकलने की हिम्मत जुटायी. रमकंडा थाना प्रभारी सुरजीत चौधरी ने कहा कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra