16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर से मिले AK-47 मामले में NIA ने गया में मारा छापा, एक गिरफ्तार

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गया जिले में सोमवार को छापेमारी कर एके-47 की खरीद-बिक्री के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनआइए की टीम ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गया जिले के अतरी थाने के अतरी के रहनेवाले मिथिलेश प्रसाद सिंह के बेटे राजीव रंजन सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के रूप में की है. राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार कर एनआइए की टीम अपने साथ ले गयी है.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गया जिले में सोमवार को छापेमारी कर एके-47 की खरीद-बिक्री के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनआइए की टीम ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गया जिले के अतरी थाने के अतरी के रहनेवाले मिथिलेश प्रसाद सिंह के बेटे राजीव रंजन सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के रूप में की है. राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार कर एनआइए की टीम अपने साथ ले गयी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सात सितंबर 2018 को मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एके-47 सीरीज के तीन हथियारों को जब्त किया था. इस मामले में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने में सात सितंबर 2018 को प्राथमिकी (कांड संख्या-323/18) दर्ज की गयी थी. बाद में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने एनआइए को सौंपने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी. केंद्र सरकार के निर्देश पर गृह मंत्रालय के अधीन एनआइए ने उक्त मामले को हैंडओवर लिया और इस मामले में एनआइए की कोर्ट में केस (एनआइए केस आरसी-31/2018) दर्ज किया.

मुंगेर पुलिस के द्वारा बरामद की गयी एके- 47 व इससे जुड़ी सीरीज की अत्याधुनिक राइफलों की जांच की, तो पता चला कि यह राइफल जबलपुर स्थित राष्ट्रीय आयुध फैक्टरी से जुड़ा है. ये अत्याधुनिक राइफल आम मार्केट में प्रतिबंधित हैं. इसका प्रयोग सिर्फ आर्मी, पारा मिलिटरी फोर्स व पुलिस करती है. लेकिन, इस अत्याधुनिक हथियार की अवैध बिक्री नक्सली संगठन व कुख्यात अपराधियों को भी की जाती रही है.

Also Read: ADR Report: बिहार चुनाव में साफ छवि वाले उम्मीदवार पर भारी पड़े आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी, करोड़पतियों का रहा बोलबाला

इसी मसले को जोड़ते हुए एनआइए की टीम ने उक्त मामले की छानबीन की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनआइए की टीम इस मामले में 13 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें