16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जंक्शन के डेल्हा साइड का नया डिजाइन एक सप्ताह में हो जायेगा तैयार, कैंप ऑफिस बन कर तैयार

नये साल में गया रेलवे को काफी विकसित किया जायेगा. फिलहाल स्टेशन परिसर में एक लिफ्ट की सुविधा दी जायेगी. इसके साथ-साथ हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, एसक्लेटर, वेटिंग हॉल की भी सुविधा दी जायेगी. वहीं डेल्हा साइड में प्रवेश व निकास द्वार तैयार किया जायेगा.

गया जंक्शन के डेल्हा साइड का नया डिजाइन एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. डिजाइन तैयार होने के बाद कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू कर दिया जायेगा. कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने से पहले गया रेलवे स्टेशन परिसर में कैंप ऑफिस भी खोल दिया गया है. अब रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ अन्य वरीय अधिकारी व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ कैंप ऑफिस में बैठकर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का मंथन किया जायेगा.

कैंप ऑफिस बन कर तैयार

पहले रेलवे अधिकारियों को हर बिंदुओं पर बातचीत करने के लिए हर जगहों पर जाना पड़ता था. लेकिन, अब कैंप ऑफिस में बैठकर हर बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. बताया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर डेल्हा साइड का डिजाइन तैयार हो जायेगा. नये साल में गया रेलवे स्टेशन पर विकास के काम तेजी से किये जायेंगे.

इस साल कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा

नये साल में गया रेलवे को काफी विकसित किया जायेगा. फिलहाल स्टेशन परिसर में एक लिफ्ट की सुविधा दी जायेगी. इसके साथ-साथ हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट, एसक्लेटर, वेटिंग हॉल की भी सुविधा दी जायेगी. वहीं डेल्हा साइड में प्रवेश व निकास द्वार बना कर तैयार किया जायेगा. डेल्हा साइड में रिजर्वेशन काउंटर की नवनिर्मित बिल्डिंग का तैयार कर लिया गया है. इस बिल्डिंग में बिजली, रंग-रोगन, काउंटर, पानी, शौचालय के साथ-साथ रेलवे का सिस्टम अपडेट किया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू कर दिया गया है.

Also Read: नये साल में स्मार्ट दिखने लगेगा गया जंक्शन का डेल्हा साइड, रिजर्वेशन काउंटर बनाने का काम शुरू

क्या कहते हैं सीपीआरओ

इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नये साल में गया रेलवे को काफी विकसित किया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड क्लास रेलवे बनाने के साथ-साथ डेल्हा साइड के भी विकास का काम तेजी से की जा रही है. वर्ल्ड क्लास रेलवे में आरएलडीए की टीम हर स्तर पर काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें