18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: जुलाई में प्रकाशित कर दिये जायेंगे लंबित परीक्षाफल, एमयू के परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

Gaya News: बीएड फर्स्ट सेमेस्टर व फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट भी जुलाई के चौथे सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि कई वोकेशनल कोर्सों की परीक्षा आयोजित कराने के बाद कॉपियों की जांच के लिए हजारीबाग, आरा व कोडरमा भेज दिया गया था.

बोधगया. परीक्षाफल के लिए आये दिन छात्रों के अंदोलन व धरना-प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गजेंद्र प्रसाद गड़कर ने कहा कि जुलाई में ज्यादातर लंबित परीक्षाफल प्रकाशित कर दिये जायेंगे. इसके लिए काम जारी है व थोड़ा-बहुत काम शेष रह गया है. उसे भी निबटा दिया जायेगा और जुलाई के दूसरे सप्ताह में स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू के लंबित परीक्षाफल को प्रकाशित कर दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू के रिजल्ट के साथ ही बीएड का भी रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा.

स्नातक पार्ट वन व टू के परीक्षाफल जुलाई के दूसरे सप्ताह में होंगे प्रकाशित

बीएड फर्स्ट सेमेस्टर व फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट भी जुलाई के चौथे सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि कई वोकेशनल कोर्सों की परीक्षा आयोजित कराने के बाद कॉपियों की जांच के लिए हजारीबाग, आरा व कोडरमा भेज दिया गया था. लेकिन, उन्हें मंगाया नहीं गया था. पर अब सभी कॉपियों को एमयू में मंगरा लिया गया है.और अंकपत्र भी तैयार किये जा रहे हैं. इस कारण उनके रिजल्ट भी जुलाई के अंत तक प्रकाशित कर दिये जायेंगे. इनमें एमबीए, एमसीए आदि कोर्स शामिल हैं.

प्रमाणपत्रों के लिए छात्रों को नहीं लगाना होगा एमयू का चक्कर

परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों के मूल प्रमाणपत्र के संदर्भ में जानकारी दी कि अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि छात्रों को उनके संबंधित कॉलेजों में ही मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाये. इसके लिए संबंधित छात्र अपने कॉलेजों में ही आवेदन करेंगे और कॉलेज के कर्मचारी छात्रों के प्रमाणपत्र एमयू से प्राप्त कर कॉलेजों में छात्रों को उपलब्ध करायेंगे. हालांकि, ऐसी व्यवस्था करने का निर्णय एमयू में वर्षों पहले ही लिया गया था. फिर भी छात्रों की भीड़ व परेशानी को देखते हुए फिर से इसे अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: ‘मिशन इंडियन आर्मी वाट्सएप ग्रुप’ ने रची थी दानापुर स्टेशन को जलाने की साजिश, कई कोचिंग संचालक भी शामिल
एमयू के परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

परीक्षा नियंत्रक ने एमयू के परीक्षा शाखा में कर्मचारियों की कमी व अन्य समस्याओं का हवाला देते हुए बताया कि परीक्षा शाखा में डिग्री निकालने के नाम पर छात्रों को शोषण किये जाने की सूचना है. इसके लिए परीक्षा शाखा के कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाने का निर्णय किया गया है ताकि गैर कर्मचारियों की जमावड़ा यहां नहीं लग सके. लंबित परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि प्रयास किया जा रहा है कि सत्र को नियमित करते हुए लंबित परीक्षाओं को भी संपन्न करा लिये जाये.

कोर्स भी नहीं हो पाया पूरा

छात्रों को नुकसान होगा और उनकी शिकायत होगी कि उनके क्लास पूरे नहीं हुए हैं. कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसी स्थिति में कुलपति के निर्देश पर अतिरिक्त क्लासेस के माध्यम से कोर्स को पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा. इस कारण कुछ परीक्षाओं को दिसंबर तक व कुछ को अगले साल भी आयोजित कराया जा सकता है. प्रेसवार्ता में परीक्षा नियंत्रक ने लंबित परीक्षाफलों के प्रकाशन व लंबित परीक्षाओं के आयोजन को एक चुनौती बताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से इसे नियमित करने का प्रयास जारी है. उन्होंने परीक्षा शाखा से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी गिनाया. इस अवसर पर परीक्षा शाखा के ओएसडी रवि कुमार सिंह भी मौजूद थे.

अगले सप्ताह जारी हो जायेगा बीपीटी का रिजल्ट

मगध विश्वविद्यालय में संचालित बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स के फाइनल इयर की परीक्षा आयोजित होने बाद रिजल्ट जारी नहीं किये जाने के कारण छात्र-छात्राओं में मायूसी छायी हुई है. अपने रिजल्ट व अंक प्रमाण पत्र के लिए बीपीटी के छात्र हर दिन एमयू के परीक्षा शाखा का चक्कर काटते नजर आते हैं. जानकारी मिली है कि बीपीटी फाइनल इयर का रिजल्ट तैयार किया जा चुका है और इसे जारी करने की स्वीकृति 17 मई को आयोजित परीक्षा कमेटी की बैठक में भी दे दी गयी थी. इसके बाद भी छात्रों को उनके रिजल्ट से अवगत नहीं कराया जा रहा है. हालांकि, इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान परीक्षा नियंत्रक गजेंद्र प्रसाद गडकर ने बताया कि अगले सप्ताह उनके रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे व छात्रों को अंकपत्र भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें