25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में अगवा बच्ची की हत्या, नदी में दबी लाश को नोच रहे थे कुत्ते, ग्रामीण में भारी आक्रोश

गया में अगवा बच्ची की हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद शव को नदी के बालू में दफन कर दिया गया था. शव को आवारा कुत्ते नोंच रहे थे. पास से गुजर रहे ग्रामीण की नजर पड़ी, तो नजदीक आकर देखा और हैरान रह गये.

गया के रोशनगंज थाने के बरवाडीह गांव से शुक्रवार को अपहृत सात साल की मासूम चांदनी कुमारी उर्फ गुनगुन का शव मंगलवार की सुबह मोरहर नदी से मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बच्ची की खोजबीन के लिए पुलिस के साथ परिवार वाले लगातार परेशान थे. मोरहर नदी में अपराधियों ने मासूम की बेरहमी से हत्या कर गाड़ दिया था. नदी के बालू में दफन शव को आवारा कुत्तेनोंच रहे थे. पास से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो नजदीक आकर देखा और हैरान रह गये. मोरहर नदी में शव को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुट गयी.

ग्रामीण में भारी आक्रोश

स्थानीय ग्रामीण में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मासूम की हत्या से बौखलाये ग्रामीणों ने इमामगंज-शरघटी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही बांकेबाजार की तमाम दुकानों को बंद करा दिया. इधर, बच्ची के परिजन और ग्रामीण शव को मोरहर नदी से उठाने नहीं दे रहे थे. लोगों की मांग थी कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. बांकेबाजार, रोशनगंज थानाध्यक्ष के साथ इंस्पेक्टर और शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती घटनास्थल पहुंचे.

परिजन व ग्रामीणों ने सिटी एसपी को मांग पत्र सौंपा

सिटी एसपी राकेश कुमार भी पहुंचे. परिजन व ग्रामीणों ने सिटी एसपी राकेश कुमार को मांग पत्र सौंपा है. इसमें हत्या में शामिल अपराधी को 48 घंटे में गिरफ्तार करने और केस में लापरवाही बरतने वाले पुलिस ऑफिसर को बर्खास्त करने की मांग की गयी है. परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराते हुए 10 लाख रुपये तत्काल मुआवजा देने की मांग शामिल है. मृतका की मां मंजू देवी के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए सरकारी स्तर पर इलाज और क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने के साथ पिकेट निर्माण की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें