बोधगया: बुद्ध जयंती के अवसर पर बोधगया आया महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का कन्नड का रहनेवाला युवक सिद्धार्थ रविवार की सुबह नोड वन के पास स्थित पानी टंकी पर चढ़ गया और टंकी से कूदने का प्रयास किया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना पर बोधगया में तैनात डायल 112 की दो गाड़ियां पहुंच गयीं और युवक को टंकी से नीचे उतरने को कहा. लेकिन, पुलिस को देख कर युवक और भड़क गया और टंकी के नीचे कूदने पर आमादा हो गया.
इसके बाद पुलिस ने संयम और सूझबूझ का परिचय दिया और वापस लौट कर पास के एक घर से ओट लेकर छुप गयी. इस दौरान मौके पर मौजूद सिद्धार्थ की पत्नी को कहा गया कि वह जाकर टंकी पर चढ़ जाये और अपने पति से बात कर उसे वापस नीचे उतरने को राजी करें. इसके बाद युवक की पत्नी सुशीला पुलिस के कहे आनुसार टंकी की सीढ़ियों से चढ़ गई और युवक से थोड़ी दूरी पर रह कर करीब आधा घंटे तक बातचीत करती रही. अंतत: उसने अपने पति सिद्धार्थ को नीचे उतरने के लिए मना लिया और उसे नीचे लेकर आयी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोगों को फिल्म शोले का सीन, जिसमें अभिनेता धर्मेंद्र ने पानी की टंकी पर चढ़ कर अभिनय किया था, उसकी याद ताजा हो गयी.
Also Read: बिहार: गया में गोली मारनेवाले आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर हमला, आरोपित को भगाया, तीन गिरफ्तार
डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ आये अन्य श्रद्धालुओं व युवक की करीब 16 वर्षीय बेटी के हवाले करते हुए उसे बस में बैठा दिया और महाराष्ट्र के लिए रवाना करा दिया. इस संबंध में सिद्धार्थ की पत्नी व साथ के अन्य लोगों ने बताया कि अहले सुबह करीब पांच बजे शौच करने के नाम पर सिद्धार्थ निकला और तेजी के साथ भागने लगा. इसके बाद वह पानी की टंकी पर चढ़ गया. बातचीत में युवक मानसिक रूप से बीमार भी दिख रहा था.