15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत आज गिरिडीह में ‘आपकी योजना आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, जानें खासियत

बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह में 'आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस दौरान एक हजार करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 अक्तूबर (बुधवार) को गिरिडीह आ रहे हैं. गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. झंडा मैदान में जहां भव्य पंडाल बनाया गया है, वहीं मैदान परिसर में स्टॉल बनाये गये हैं. इस कार्यक्रम में एक हजार करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन होगा.

61 योजनाओं का होगा ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन

बताया गया कि मुख्यमंत्री बुधवार की दोपहर 12.30 बजे गिरिडीह पहुंचेंगे. हवाई अड्डा से वह सीधे झंडा मैदान पहुंचेंगे. यहां पर वह लगभग एक हजार करोड़ की परिसंपतियों का वितरण समेत 61 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उदघाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के अलावे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम एवं नियोजन विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री हफीजुल हसन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. इसके अलावे जिले के सांसद एवं विधायकों के भी उपस्थित रहने की बात कही गयी है.

अंतिम चरण में जिला प्रशासन की तैयारी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और झामुमो द्वारा अपने-अपने स्तर से तैयारी की गयी है. एक ओर जहां गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद, जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. वहीं, दूसरी ओर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु निरंतर कार्यक्रम स्थल, परिसदन भवन व हवाई अड्डा का निरीक्षण किये. झंडा मैदान में मंगलवार की दोपहर को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद ने डीसी श्री लकड़ा व एसपी श्री रेणु से तैयारी के बाबत पूरी जानकारी हासिल की.

Also Read: झारखंड के गांव-गांव घूमेगा जागरूकता रथ, ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की मिलेगी जानकारी

कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश

इस संबंध में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों एक हजार करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होना है. गिरिडीह की धरती से ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है. इसको लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण होगा. राज्य सरकार के इस कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए झामुमो सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी. इस कार्यक्रम में समस्या से संबंधित आने वाले आवेदनों का शत-प्रतिशत हल करने का प्रयास होगा. 

होर्डिंग-बैनर से पटा गिरिडीह शहर

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह शहर को होर्डिंग बैनर से पाट दिया गया है. इसमें राज्य सरकार की उपलब्धियां व योजनाओं को अंकित किया गया है. शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान, कचहरी चौक, बस स्टैंड, व्हीटी बाजार रोड, भंडारीडीह, बोड़ो समेत अन्य मुख्य मार्गों के किनारे बड़ा-बड़ा होर्डिंग लगाया गया है. झंडा मैदान में लोगों के बैठने के लिए पांच हजार कुर्सियां लगायी गयी है. वहीं, जरूरत के मुताबिक अन्य कुर्सियों की व्यवस्था कर रखी गयी है. इसका मोनिर्टिंग जिला प्रशासन कर रहा है.

नगर भवन में झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि झंडा मैदान में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगभग तीन बजे नगर भवन आयेंगे. यहां पर वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही उन्हें संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उनके स्वागत में शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों में पार्टी का झंडा बैनर लगाया गया है. मुख्यमंत्री से मिलने व उन्हें सुनने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गिरिडीह जिले को विशेष सौगात देंगे.

Also Read: हजारीबाग के चौपारण में बहेगी ज्ञान एवं अध्यात्म की गंगा, इस्कॉन को दान में मिले 2 एकड़ जमीन

चाक-चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था

गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु मंगलवार की शाम को झंडा मैदान में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. डीसी ने जिले के पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. कहा कि सभी लोग अपने-अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह करें. सुरक्षा व्यवस्था समेत यातायात, मेडिकल, पेयजल आदि व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. लाभुकों की सुविधा पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें