16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : करीब 3 लाख मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला, 373 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में छह प्रत्याशी अपना किस्मत अजमाएंगे. विधानसभा क्षेत्र के 2,98,627 मतदाता इन छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 373 मतदान केंद्रों पर पांच सितंबर, 2023 को वोटिंग होगी.

Jharkhand News: डुमरी उपचुनाव में नाम वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके साथ ही अब इस उपचुनाव में छह प्रत्याशी बचे हैं. इसकी जानकारी गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी. उनके साथ एसपी दीपक कुमार शर्मा भी थे. डीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक भेजे गये हैं. सामान्य प्रेक्षक में डॉ टीजी विनय, आय व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना प्रमोद दत्तार व पुलिस प्रेक्षक सतीश कुमार गजविये शामिल हैं.

373 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

डीसी ने कहा कि डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 व चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्र के भवनाें की कुल संख्या 240 है. वहीं, महिला मतदान केंद्र की संख्या एक है. इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया है. कहा कि इस उपचुनाव में 2,98,627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें डुमरी में 159596, नावाडीह में 102736 तथा चंद्रपुरा प्रखंड में 36295 मतदाता वोट डालेंगे.

Also Read: झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की बजी डुगडुगी, 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को काउंटिंग

डुमरी उपचुनाव : आंकड़ों की नजर में

प्रखंड : मतदान केंद्र

डुमरी : 199

नावाडीह : 129

चंद्रपुरा : 45

कुल संख्या : 373

मतदान केंद्र भवनों की कुल संख्या : 240

महिला मतदान केंद्र : 01

मॉडल मतदान केंद्र : 01

2,98,627 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

  • कुल मतदाता : 2,98,627

  • डुमरी प्रखंड में मतदाता की संख्या : 1,59,596

  • नावाडीह प्रखंड में मतदाता की संख्या : 1,02,736

  • चंद्रपुरा प्रखंड मतदाता की संख्या : 36,295

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 1972 में बेरमो से नावाडीह को काट कर व डुमरी में शामिल कर बना था नया विधानसभा क्षेत्र

14 उड़नदस्ता दल बने

गिरिडीह डीसी ने कहा कि 18 अगस्त को मतदान दल को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया है. जबकि 25 अगस्त को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण होगा. कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए 14 उड़नदस्ता दल बनाये गये हैं. डीसी ने कहा कि आचार संहिता से संबंधित प्राप्त होने वाले शिकायत के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह इस कोषांग के नोडल सह प्रभारी पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि 11 स्थानों पर स्टैटिक निगरानी दल प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके नोडल पदाधिकारी डुमरी एसडीओ व प्रभारी पदाधिकारी कोषागार पदाधिकारी है. मौके पर उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी, प्रशिक्षु आइएएस दीपेश कुमारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम मौजूद थे.

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध : एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. अन्य बूथों पर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. लोग निर्भिक होकर मतदान करेंगे. एसपी ने कहा कि 63 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है. अभी तक एक लाख रुपये जब्त किये गये हैं. पूरे जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बोकारो के ऊपरघाट में कभी गूंजती थी नक्सलियों की गोलियां, अब शांति से होता है मतदान

दो अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये, अब छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में अब छह प्रत्याशी बचे हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया. इनमें डुमरी के बैजनाथ महतो तथा निमियाघाट के हुसैन नगर इसरी बाजार निवासी लैलुन निशा शामिल हैं. नाम वापसी के साथ ही अब चुनाव मैदान में छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. सभी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. झामुमो की बेबी देवी को तीर-कमान, आजसू पार्टी की यशोदा देवी को केला, एआइएमआइएम के अब्दुल मोबिन रिजवी को पतंग, निर्दलीय कमल प्रसाद साहू को सेब, निर्दलीय नारायण गिरि को अलमारी और निर्दलीय रोशन लाल तुरी को बाल्टी चुनाव चिह्न मिला है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को बताया कि पांच सितंबर को डुमरी में उपचुनाव होगा, जबकि मतगणना आठ सितंबर को करायी जायेगी. चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. अन्य बूथों पर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. लोग निर्भीक होकर मतदान करें.

प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न

प्रत्याशी : पार्टी : चुनाव चिह्न

  • बेबी देवी : झामुमो : तीर-कमान

  • यशोदा देवी : आजसू : केला

  • अब्दुल मोबिन रिजवी : एआईएमआईएम : पतंग

  • कमल प्रसाद साहू : निर्दलीय : सेब

  • नारायण गिरि : निर्दलीय : अलमारी

  • रोशन लाल तुरी : निर्दलीय : बाल्टी

Also Read: डुमरी उपचुनाव : गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न सेल का किया गठन, प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ी

डीसी-एसपी की मतदाताओं से अपील

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पांच सितंबर को डुमरी में उपचुनाव होगा, जबकि मतगणना आठ सितंबर को करायी जायेगी. चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. अन्य बूथों पर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. लोग निर्भीक होकर मतदान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें