14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के पारसनाथ इलाके में आतंक मचाने वाले हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डुमरी थाना इलाके के फतेहपुर से एक हार्डकोर और इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डुमरी थाना इलाके के फतेहपुर से एक हार्डकोर और इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली पर 15 लाख का इनाम है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त नसक्ली को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर पकड़ा है. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार गिरफ्तार नक्सली से पुछताछ कर रहे है.

नक्सली से पुछताछ जारी

भाकपा माओवादी संगठन के रिजनल कमिटी के मेंबर और पारसनाथ के इलाके में नक्सली संगठन को मजबूत करने वाले हार्डकोर और 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा को आखिरकार गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है. कृष्णा हांसदा को डुमरी थाना इलाके के फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस नक्सली को गिरफ्तार किया गया है वह कृष्णा हांसदा ही है. जिससे पुलिस की टीम गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है.

Also Read: Jharkhand Naxal News: रांची के बुढ़मू में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, इंसास राइफल व 27 गोलियां बरामद

बता दें कि पिछले वर्ष एक करोड़ के इनामी नक्सली और नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने वाले प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद पारसनाथ के इलाके की जिम्मेदारी कृष्णा हांसदा को मिली थी. कृष्णा 15 लाख के इनामी और हार्डकोर नक्सली अजय महतो उर्फ टाइगर का सबसे करीबी भी है और अजय महतो के कहने पर अभी कृष्णा पारसनाथ के इलाके में संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ था. हाल के दिनों में जितने भी बड़े या छोटे नक्सली घटनाएं हुई है उसमें कृष्णा हांसदा शामिल रह चुका है. कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद पारसनाथ के एरिया में नक्सलियों को सबसे बड़ा झटका लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें